मंगलवार, 15 अगस्त 2023

Vikas lifecare share: क्या कारण है इसके स्टाॅक में आयीं बहोत तेजी जानीए भाग रहा है शेयर...




Vikas lifecare limited good news for share Stock 

Vikas Lifecare Limited: कंपनी पॉलीमर का काम करतीं हैं, रबर कंपाउंड्स प्लॉस्टिक के एडाउसील इस तरह के प्रोडक्ट ये बनातीं है. विकास लाईफकेअर शेयर में कुछ दिनों से भारी तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयर में तेजी आने का क्या कारण है तो इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है. अभी ये स्टाॅक 3.45 रूपए पर ट्रेंड कर रहा है और पिछले सप्ताह में भी इसके स्टाॅक में 13% की तेजी देखने को मिली है, पिछले महिने में भी इसके स्टाॅक में करिब करिब 12.9% की तेजी देखने को मिली.




पिछले कुछ महीने पहले इस विकास लाईफकेअर लिमिटेड का शेयर डाउन की तरफ जा रहा था ये स्टाॅक म‌ई 2023 में 2.70 पैसे पर हुआ करता था ये ट्रेड करता था अब इसके स्टाॅक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है अब इस स्टाॅक से ऐसी उम्मीद की जा रहीं हैं की ये स्टाॅक अब और आगे जा सकता है.



ये तेजी कितने दिनों तक बनीं रहने वाली है और ये स्टाॅक इतनी तेजी क्यु दिखा रहा है तो इसकी सारी जानकारी हम आपको देने वाले है अगर आप इसके स्टाॅक में पहले से इंन्वेस्टर है या फिर इसके स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट के लिए सोच रहे हैं तो आपको ये जानकारी जरूरी है.




विकास लाईफकेअर लिमिटेड के स्टाॅक में तेजी का यह है कारण! 



स्टाॅक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, इसके स्टाॅक में तेजी का मुख्य कारण रहा है Q1 का रिजल्ट इस कंपनी के Q1 के रिजल्ट घोषित हुए है. इस कंपनी का Q1 का रिजल्ट 12 अगस्त 2023 को आया है. और कंपनी का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा है 2 दिन मार्केट बंद रहा उसके बाद सोमवार को इसके स्टाॅक में भारी मात्रा में बढ़त देखने को मिली. अब हम इसके Q1 के रिजल्ट आपको शेअर कर रहे हैं.



Best Results Q1 



एप्रिल-मई-जुन 1 तिमाही और फायनन्सिअल ईयर की जो Q1 तिमाही है उसमें कंपनी का मुनाफा 13.32 करोड़ रुपए का रहा है. पिछले साल इसी सेम तिमाही कंपनी का मुनाफा 2.33 करोड़ रुपए का था, साल दर साल बेस से कंपनी के कुल आय में 20 करोड़ का इजाफा हुआ है. फायदा कंपनी को हुआ है, कंपनी का प्राफीट में बढ़ौतरी हुई है और कंपनी का नेट प्राफीट 106 करोड़ रुपए हो गई है. जो एक इसके कंपनी और शेयर के लिहाज से अच्छी खबर है इसके चलते इसके स्टाॅक में तेजी देखने को मिली है. इसके शेयर में तेजी आने का कारण यही है की इसके Q1 के रिजल्ट है जो अच्छे रहे हैं.


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/vikas-lifecare-limited-share-new-good-news-q1-result-company-new-update.html

सोमवार, 14 अगस्त 2023

GG Engineering Ltd Company: 0.75 पैसे का पैन्नी स्टाॅक दे रहा अच्छे रिटर्न, फिर भी हे पैसा डुबने का खतरा



Gg engineering company grow stock  latest news 2023


GG Engineering stock: इस कंपनी का स्टाॅक एक पैन्नी स्टाॅक है, और कंपनी अलग अलग तरह के डेवर्सीफाइड वर्क्स करतीं हैं इस कंपनी के अलग अलग बिजनेस है. कंपनी इलेक्ट्रिकल पार्ट बनातीं है पंचिंग, फार्मिंग, शेरिंग, पेनिंग, वेरिकेशन भी करतीं हैं. साथ ही साथ अलग सेक्टर डिजल का जनरेटर सेट होता है उस तरहा के प्रोडक्टस में भी ये कंपनी काम करतीं हैं मॅन्युफ्राक्चरींग भी कंपनी करतीं हैं. और आयरन, स्टिल की ट्रेडिंग भी कंपनी करतीं हैं तो कंपनी इसी प्रकार से काम करतीं हैं.





 GG Engineering कंपनी 2006 में बनी है और इसके स्टाॅक के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है. अभी इस कंपनी का शेयर 1.32 पैसे पर ट्रेंड कर रहा है कंपनी जो है वो 120 करोड़ रुपए का कॅपिटेलॉयजेशन रखतीं है. इस कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी बहुत ही कम है सिर्फ 1.93% की प्रमोटर हिस्सेदारी है. कुछ दिनों से इस GG engineering शेयर में लगातार ग्रोथ देखने को मिल भी रही है. कुछ महिनों पहले 31 मार्च 2023 को इसका स्टाॅक बहुत ही कम दाम पर मिल रहा था उस समय में यह स्टाॅक 0.70,0.75 पैसे पर मिल रहा था. लेकिन उसके बाद इसके स्टाॅक में ऐसी स्थिति देखने को मिली की ये ग्रो करता जा रहा है. क्या ये स्टाॅक आगे चलकर अच्छे रिटर्न दे सकता है की नहीं या फिर लॉसेस देगा तो इसके बारे में हम आपको बताने वाले है.




पिछले एक महिने में इसके स्टाॅक में 16% की तेजी देखने को मिली है. पिछले सप्ताह में भी इसके स्टाॅक ने 18% के रिटर्न बनाकर दिए है ये ग्रो तो कर रहा है पर इस स्टाॅक में हॉय ली रिस्क भी और इस कंपनी की जाचपडताल भी चल रही है इसके स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको इस कंपनी के बारे में और भी जानना जरूरी है क्योंकि ऐसा ना हो की आपके पैसों को ये स्टाॅक डुबा दे, इस कंपनी की इंनवेस्टिगेशन हो रही है तो जाहिर सी बात है इसमें कुछ ना कुछ गडबड भी है.





Gg engineering स्टाॅक ग्रो करने की वजह! 


ये स्टाॅक हर दिन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उसका कारण यह है कि, ये हेवी इलेक्ट्रिकल्स पार्ट बनाते हैं और इस GG engineering कंपनी को 32 करोड़ रुपए का एक बड़ा सा आर्डर मिला है इसके चलते इस स्टाॅक में तेजी आयीं है. डेली इसके स्टाॅक में 10% की तेजी देखने को मिल रही है और ये स्टाॅक ग्रो करता दिखाई दे रहा है लेकिन हमने पहले भी बताया है कि, इसके स्टाॅक में हॉय रिस्क है तो आप इसके बारे में अच्छे से अध्ययन करने के बाद इसके स्टाॅक के बारे में विचार करें.


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/gg-engineering-company-32-core-orders-stock-grow-latest-news.html


रविवार, 13 अगस्त 2023

Indian overseas bank : क्योंकि आयीं है इसके स्टाॅक में इतनी तेजी एक ही दिन में दिखीं 14% की तेजी आगे कितना जायेगा ये शेयर


Indian overseas bank latest news new update 2023


Indian overseas bank: इस बैंक का स्टाॅक एक चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इसके स्टाॅक ने एक दिन में करिब करिब 14% के रिटर्न बनाकर दिए है शुक्रवार की ये बात है. इसके स्टाॅक में इतनी तेजी कैसे आयीं ये समझना बहोत जरूर हो गया है. इस आर्टिकल में आपको इसकी जानकारी मिलने वाली है और साथ ही साथ इसके Q1 के भी रिजल्ट आये है वो कैसे रहे इसकी भी जानकारी हम आपको देने वाले है. शुक्रवार को इसके स्टाॅक में 14% की तेजी एकही दिन में बनी थी, और IOB का ये स्टाॅक एक अच्छा स्टाॅक है ये स्टाॅक आगे चलकर अच्छा साबित होता हुआ दिख रहा है.





पिछले सप्ताह में इसमें स्टाॅक ने 17% की तेजी देखने को मिली है, इसने एक ही हप्ते में 17% के रिटर्न दिये है. और महिने भर में भी इसके स्टाॅक में अच्छी तेजी देखने को मिली है. अभी ये स्टाॅक करंट प्राईस में 30.80 रूपए पर है और ये स्टाॅक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने लायक स्टाॅक है ये हमारे तरफसे आपको एक सलाह है पर आप भी इसकी पुरी स्टडी किजिए. ये स्टाॅक बहुत ही तेजी के साथ 80-100 रूपए तक बहुत जल्द जाने वाला स्टाॅक है ये हम अपने किए गए अध्ययन के आधार पर कह रहे हैं, आपको भी इस स्टाॅक के बारे में सोचना चाहिए.





इस स्टाॅक में आप तिनों फारमेट में प्लॅन कर सकते हैं लांन्गटर्म, शार्ट टर्म और इंन्ट्राडे भी कर सकते हैं. अगर अच्छे से इसमें एन्टी लोगें तो ये स्टाॅक आपको निराश नहीं करने वाला है. इस स्टाॅक का फ्यूचर भी बहुत शानदार रहने वाला है. अब इसके स्टाॅक में तेजी आने का कारण जान लेते हैं.


Indan overseas bank  स्टाॅक तेजी आने का यह है कारण


बैंक ने कहा हे बैंक की जो केअर रेटिंग हे वो 10,000 करोड़ रुपए के जमा के प्रमाणपत्र उसको केअर A1+ की नई रेटिंग बैंक को मिली है. बैंक का साउथ इंडिया में मजबूर प्रेजस के चलते जो इनके बचत खाते से इनकम जो जमा हुई है इनको उससे अच्छा प्राफीट मिला है जिसके चलते इसके स्टाॅक को बुस्ट मिली रहीं है. पिछले कुछ बरसों में इस बैंक ने अपने आप में बहुत सुधार किया है बैंक की जो मिडीयम रेंज की जो संपत्ति है उसमें बैंक ने सुधार कीया है. इसके चलते इसके रेटिंग में भी सुधार हुआ है.




2015 में कंपनी पर बहुत ज्यादा MPA था इस वजह से बैंक पर कार्रवाई भी हुईं थीं, PCA की सिस्टम से इस बैंक को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. पर 2021 में बैंक ने अपनी स्थिति सुधारकर आगे आया है और अभी ये बैंक A1+ रेटिंग पर पहुँच गया है,और इसके Q1 के भी रिजल्ट अच्छे आये है इसकी वजह से इसके स्टाॅक में तेजी आयीं है.




https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/Indian-overseas-bank-latest-news-2023-new-update-stock-grow-q1-result-.html
 

शनिवार, 12 अगस्त 2023

Sanwaria Consumer Ltd Stock: पहले हुए इस स्टाॅक की वजहसे इंन्वेस्टर कंगाल और अब बन रहे हैं मालामाल स्टाॅक ने 15 दिनों में ही दिए अच्छे रिटर्न और भी आगे जाने वाला है शेयर


Sanwaria Consumer Ltd Latest News, Stock Grow

Sanwaria Consumer Ltd:शेयर बाजार में कुछ ऐसे पैन्नी स्टाॅक है जो धुम मचा रहे हैं उनमें से ही यह है सांवरिया ऍग्रो ऑयल्स कन्जुमर लिमिटेड स्टाॅक जो बहोत ही सस्ते दाम पर मिल रहा है. और बहुत सारे लोगों ने इसके स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट भी किया है, रिटेल इंन्वेस्टरोंकी हिस्सेदारी इसके स्टाॅक में 84.66% की है और प्रमोटरों की हिस्सेदारी 15.34% की है. आजकल शेयर बहुत चर्चा में है क्योंकि इसके स्टाॅक में बहुत अच्छी तेजी देखने को मिल रही है कल यानी शुक्रवार को भी इस स्टाॅक में अच्छी तेजी बनीं थीं इसमें 10% की तेजी कल देखीं गयी.


शेयर बाजार डाउन चल रहा है पर कुछ ऐसे स्टाॅक है जिसमें तेजी बनीं हुईं हैं.अब हम आपको सांवरिया ऍग्रो ऑयल्स इसके शेयर के बारे में बताते हैं.



एक सप्ताह में इसके स्टाॅक ने 37% की तेजी इस स्टाॅक में दिखीं है इसके स्टाॅक में तेजी आयीं है ये बहोत ही अच्छी तेजी है. अब क्या ये आने वाले समय में मल्टिबॅगर स्टाॅक साबित हो सकता है यही सवाल आपके मन में आया होगा पर ऐसा होने में वक्त लग सकता है. पर इसके स्टाॅक में ऐसा कुछ तो बन रहा है. पिछले एक महिने में इसके स्टाॅक ने 80-85% का रिटर्न बनाकर दिया है. एक महिने पहले ये स्टाॅक 0.25 पैसे का हुआ करता था अब ये स्टाॅक 0.55 पैसे पर ट्रेंड कर रहा है.



 पुरे साल में इसके स्टाॅक ने करिब 30% के लॉसेस भी दिए है और ये स्टाॅक पिछले साल से लगातार गिरावट की तरफ ही गया है गिरता हुआ ही दिख रहा था. अगस्त 2022 में ये स्टाॅक 0.80 पैसे पर था तब ये 0.55 पैसे पर है,लेकिन कुछ दिनों से ये स्टाॅक तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.



अभी ये स्टाॅक लगातार बेहतर कर रहा है और लोगों को ये प्राफीट बनाकर देता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें आयीं तेजी के वजह से इसके स्टाॅक को लेकर इसके प्रती लोगों की उम्मीद बढ़ी है. इस स्टाॅक को लेकर बड़ी-बड़ी न्यूज़ भी आ रही है 31 जुलाई 2023 के बाद से इसके स्टाॅक में तेजी आयीं है और अब तक तेजी बनीं हुईं हैं ये स्टाॅक तेजी दिखा रहा है.



पर हम इसके स्टाॅक को हॉय रिस्क वाला स्टाॅक समझते हैं, लंम्बे समय इंन्वेस्टमेंट के लिहाज से इस स्टाॅक में हॉय रिस्क है आप शार्ट टर्म में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं लंम्बे समय में यह स्टाॅक कैसा रहेगा यह कहना अभी मुश्किल है लंम्बे समय में आपको ये निराश भी कर सकता है.
  


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/sanwaria-consumer-ltd-sanwaria-agro-oils-stock-grow-latest-news-2023.html

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

LT Food's Company Stocks, daawat Stocks: इस शेयर से मिल सकता है एक साल में 30% का अरनिंग प्रोटेसिअल तो अभी खरिदे की नहीं

 


Daawat Stock News New Update Stock Prediction


LT Foods Daawat Stock: ये कंपनी इंडिया बेस कंपनी हे और फुड सेगमेंट से रिलेटेड इनका बिजनेस है और ये चावल के लिए बहोत ही मशहूर कंपनी है दावत राईस जो आता है वो इनका ही प्रोडक्ट है. दावत राईस को हर कोई जानता है और इंडिया में इसे बहुत ही खाते भी है daawat के नाम से भी इस का स्टाॅक चलता है. इसके स्टाॅक के बारे में हमने ॲनेलाईस किया है उसीके चलते सारी जानकारी हम आपको देने वाले है, तो बताते हैं इस स्टाॅक के बारे में.





जब कोरोना काल और लॉकडाउन का समय चल रहा था साल 2020 में तो इन्ह तिन सालों से देखें तो अबतक बहोत अच्छे रिटर्न इस स्टाॅक ने बनाकर दिए है. और अक्तूबर 2022 में यह स्टाॅक 131 रूपए पर ट्रेंड करता था उसके बाद इस स्टाॅक में डाऊनफाॅल आया है और ये डाउन जा रहा था पर पिछले कुछ महिनोंसे इस स्टाॅक ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है और ये अब इस समय 173.20 रूपए पर ट्रेंड कर रहा है. 
तो ये स्टाॅक आगे किस प्रकार से रहेगा इसके बारे में और ये आगे कैसा परफॉरमेंस कर सकता है इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है.



LT Food's का ये स्टाॅक हमारी सलाह से बहुत ही अच्छा स्टाॅक है, लांन्ग टर्म इंन्वेस्टमेंट के लिए यह एक अच्छा स्टाॅक साबित हो सकता है. लंम्बे समय के लिए अगर आप इस स्टाॅक में बने रहेंगे तो आप इस स्टाॅक से अच्छा प्राफीट बना सकते हैं. हमने जो एक फोरकास्ट प्रेडिक्शन तयार किया है उसकी मदद लेकर आप प्राफीट बना सकते हैं लेकिन यह हमारा एक प्रेडिक्शन है हम आपको इंन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं दे रहे हैं. हमने जो इस स्टाॅक का ॲनेलाईस किया हे इस आधार पर हमने 1 हप्ते का और मंथवाईज प्रेडिक्शन भी तयार किया है वो हम आपसे शेअर कर रहे हैं.




Daawat Stock 7 Days Share Movement
दावत LT Foods शेयर  7 दिनों का स्टाॅक फोरकास्ट प्रेडिक्शन



14 अगस्त को ये स्टाॅक 175.20 रूपए तक दिखाई दे सकता है.

16 अगस्त को ये स्टाॅक 178.40 पैसे पर ये स्टाॅक नज़र आ सकता है.

17 अगस्त को ये स्टाॅक 180.70 रूपए पर ये स्टाॅक रह सकता है.

18 अगस्त को शेयर 179.20 रूपए तक रह सकता है.


तो इस तरहा से यह स्टाॅक एक हप्ते में इस तरहा की मुवमेंट दिखा सकता है ऐसा हमारा प्रेडिक्शन है अब आपको हम मंथ वाईज प्रेडिक्शन भी बताने वाले है इसके चलते आपको पुरे साल में यह स्टाॅक कैसा रहेगा ये भी आपको पता चलेगा.


दावत स्टाॅक मंथ वाईज प्रेडिक्शन 2023



  • अगस्त महिने में ये स्टाॅक 182.50 रूपए के पार जाने वाला स्टाॅक है.

  • सितंबर में ये स्टाॅक 175.80 रूपए तक दिखाई दे सकता है.


  • अक्तूबर में ये स्टाॅक 195.50 रूपए पर दिखाई दे सकता है.


  • नवम्बर में इस स्टाॅक में गिरावट देखने को मिलेगी और ये स्टाॅक 130.60 रूपए तक आ सकता है, और


  • दिसंबर में ये स्टाॅक 135.50 रूपए पर रह सकता है.



ये शेयर मंथ वाईज ग्रो करने वाला ही स्टाॅक है और ये पुरे साल अच्छा ही रहने वाला है और इस स्टाॅक में एक साल में 30% का अरनिंग प्रोटेसिअल बनता दिखाई देता है.


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/lt-foods-company-new-update-imformation-daawat-stock-news-share-analysis-stock-prediction-2023.html


गुरुवार, 10 अगस्त 2023

HPL electric power stock : एक अच्छी खबर और शेयर भाग रहा है रॉकेट की तरहा आपको भी हो सकता है अच्छा मुनाफा

 

HPL Electric Power Company latest Good News


HPL ELECTRIC POWER: इस स्टाॅक के बारे में हम आपको बताने वाले है एच पी एल इलेक्ट्रिक पॉवर‌ इंडिया की इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट बनाने वाली कंपनी है ये कंपनी मिट्रिक सोलुशन एलईडी लायटिंग, वायर, स्विच इस तरहा के बहुत से प्रोडक्ट कंपनी बनातीं है. और इसके शेयर में लगातार तेजी दिखने को मिल रही है अब ये तेजी कबतक बनीं रहने वाली है इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देने वाले है.


पिछले सप्ताह में इस स्टाॅक ने 9% के रिटर्न बनाकर दिए है और पिछले महीने में इस स्टाॅक ने 25% से ज्यादा का रिटर्न बनाकर इस स्टाॅक ने दिया है इस तेजी को इस प्राफीट को देखकर ऐसा लग रहा है की ये अच्छा स्टाॅक बनता हुआ दिखाई दे रहा है. मार्च 2023 में जब ये स्टाॅक ट्रेडिंग कर रहा था तब ये 80 रूपए के आसपास ट्रेड करता था और उसके बाद में इस स्टाॅक में तेजी बनीं है. और अब ये स्टाॅक एन‌एस‌ई पर 204.35 रूपए के साथ आज ये बंद हुआ है आज इसमें गिरावट भी नज़र आयीं है. इस कंपनी का मार्केट कॅप 682.55 करोड़ रुपए का है और इसमें प्रमोटर हिस्सेदारी 72.66% की है अच्छी खासी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है.




तेजी आने का मुख्य कारण

एक बड़ी न्यूज़ मार्केट में आयीं है और ये एक अच्छी खबर है इस  न्यूज़ के बदौलत इस HPL electric power कंपनी के स्टाॅक में तेजी आयीं है. न्यूज़ यह है की कंपनी को 420 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है, और ये आर्डर स्मॉर्ट मिटर को बनाने के लिए मिला है. इस स्टाॅक में तेजी आने का यह एक मुख्य कारण है और ये स्टाॅक भी अच्छा ही है. आने वाले दिनों में और भी आर्डर कंपनी को मिलने वालें है. इस स्टाॅक ने रफ्तार पकड़ी है और ये स्टाॅक और भी आगे जाने की संभावना इसमें बनीं है.

ये स्टाॅक एक हफ्ते में 9-10% से उछला है, एक महिने में ये स्टाॅक 25% से बढ़ा हैं, तिन महिने में ये स्टाॅक 35% से ज्यादा के रिटर्न दे चुका है और इसके स्टाॅक ने एक साल में 250% से ज्यादा के रिटर्न बनाकर दिए है तो आप समझ सकते हैं की शेयर अच्छें से ग्रो कर रहा है.




कंपनी इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट बनातीं है और इसके पास बहुत से प्रोडक्ट है कुछ नये प्रोडक्ट पर भी कंपनी काम कर रहीं हैं. और इंडिया के अंदर 40 से ज्यादा के प्रोडक्ट चल रहें है इसकी मॅन्युफ्राक्चरींग और मार्केटिंग प्रोडक्शन की कॅपेसिटी भी अच्छी है इस वजह से कंपनी आगे बढ़ रही है कंपनी ग्रो कर रहीं हैं. और जो न्यूज़ आयीं है और कंपनी के स्टाॅक में तेजी आने के कारण यही सब है कंपनी अच्छा कर रहीं हैं. और आगे भी कंपनी कह रहीं हैं की उन्हें आर्डर मिलने वाले है इन्ह कारणों की वजहसे इस स्टाॅक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है स्टाॅक ग्रो कर रहा है.



https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/hpl-electric-power-company-latest-news-good-news-new-update-2023.html



बुधवार, 9 अगस्त 2023

Adani Port's Stock News: पहले भारी मात्रा में गिरा ये स्टाॅक अभी हो रहा है रिकवर अब जायेगा और आगे पर क्या देगा मुनाफा या करेगा फिर से निराश


Adani Port's Company Latest News 2023


Adani Port's Stock: इस आर्टिकल में हम आपको अदानी पोर्ट्स के शेयर के बारे में बताने वाले है. क्योंकि इस कंपनी का Q1 का रिजल्ट आया है, क्वाटर की रिपोर्ट कैसी है क्या इसमें प्राफीट हुआ है या फिर लॉस हुआ है इसके बारे में और इस रिपोर्ट के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है. ये स्टाॅक अभी अच्छी खासी तेजी दिखा भी रहा है इस स्टाॅक में कल और आज भी अच्छा उछाल देखने को मिला है हालांकि इस स्टाॅक में कल फिर दोपहर के बाद इस स्टाॅक में गिरावट नज़र आयीं थी. लेकिन आज ये स्टाॅक 791.10 पैसे के साथ क्लोज हुआ है और आज इस स्टाॅक में अच्छी तेजी दिखाई दी है और ये तेजी के साथ क्लोज हुआ है.

पिछले सप्ताह में भी इस स्टाॅक में 7.6% की तेजी रहीं हैं इसका जब Q1 का रिजल्ट आया तो हमने इस स्टाॅक का ॲनेलाईस किया है उसी के आधार पर ये जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

स्टाॅक में हो रही हे रिकवरी

अदानी पोर्ट्स का जो Q1 का मुनाफा है वो बढ़ गया है मुनाफा 83% से बढ़कर 2115 करोड़ रुपए हुआ है. इनकम में 24% की बढ़ोत्तरी हुई है पिछले साल के मुताबिक 83% का मुनाफा कंपनी का बड़ा है. रिवेन्यू 23% से ज्यादा की बढ़त हुई है और एफ्टिडा से 80% ज्यादा की उछाल देखने को मिली है. एफ्टिडा के मार्जन में भी तेजी देखने को मिली है 41.3% से बढ़कर 60.3% हो गया है. इस तरहा की एफ्टिडा मार्जन में भी तेजी देखने को मिली है.और जबसे तिमाही के नतीजे का ऐलान हुआ है उसके बाद स्टाॅक में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है.





तिमाही के नतीजे इस अदानी पोर्ट्स कंपनी के अच्छे आये है, तो स्टाॅक में  रिकवरी देखने को मिलती है तिमाही नतीजों के बाद ये स्टाॅक ग्रिन लेवल में आ गया है. आने वाले समय में इस स्टाॅक से उम्मीद की जा सकतीं है की, ये अपने पुराने ट्रॅक पर बहुत जल्द आ सकता है. ऐसा इसलिए की जब हिडनबर्ग की रिपोर्ट आयीं थी तब ये अदानी पोर्ट्स का स्टाॅक भारी मात्रा में गिरा था और ये करिब करिब 440-450 रूपए के आसपास पहुँच गया था उस समय इस स्टाॅक में गिरावट आयीं थी. ये बात फरवरी 2023 की है इस महिने से स्टाॅक में गिरावट आयीं थी इसके स्टाॅक गिर गयें थे. इससे पहले ये स्टाॅक 910- 940 रूपए पर ट्रेड करता था.





लेकिन अब इस समय इस स्टाॅक में तेजी से रिकवरी होती हुई दिख रही है. क्योंकि इस स्टाॅक ने अभी अच्छी तेजी पकड़ी है, लेकिन बहुत से ऐसे है जिन्होंने उस समय स्टाॅक लिए थे जब इस स्टाॅक का बुरा वक्त आने वाला था इस समय जितने भी लोगों ने स्टाॅक लिए है उनको भारी नुकसान हुआ है लेकिन शेयर लेने के बाद भी जिन्होंने अभी तक होल्ड कीए है अपने स्टाॅक बेंचे नहीं वो अभी उनके स्टाॅक थोड़ा तो रिकवर हूए है. किसी ने अपने आप को लॉसेस से भारी मात्रा में कवर कर लिया भी होगा पर अभी भी जो लॉसेस में है उनके लिए बताना चाहुगा की घबराओ मत क्योकि अभी इस स्टाॅक ने तेजी पकड़ी है और ये स्टाॅक अभी आगे जाने वाला है.



https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/adani-ports-ltd-latest-news-stock-recover-news-new-update-quater-1-result-q1-result-2023.html





मंगलवार, 8 अगस्त 2023

Sumitomo Chemicals Stock: 75% की प्रमोटर की हिस्सेदारी लाजवाब हे ये स्टाॅक हो सकती हे तगडी कमाई 2023 का स्टाॅक प्राईस प्रेडिक्शन जानिए



Sumitomo Chemical Stock News New Update

 

Sumitomo Chemical: सुमीटोमो ये कंपनी जो हे वो केमिकल्स सेक्टर में काम करतीं हैं. ये तो आपको इस कंपनी के नाम से ही समझमें आ जायेगा सुमीटोमो केमिकल्स लिमिटेड. जो ॲग्रिकल्चर केमिकल्स होते है पेस्टीसाइड, हरबासाइड इस तरहाके प्रोडक्ट की मॅन्युफ्राक्चरींग कंपनी करतीं हैं. ये कंपनी बहुत बड़ी है और इसका मार्केट में अच्छा नाम भी बना हुआ है. इस कंपनी का मार्केट कॅप भी साधारण बड़ा ही हे 20719 करोड़ रुपए से ज्यादा का इसका मार्केट कॅप है.अभी इसका स्टाॅक आज 412.10 रुपए पर क्लोज हुआ है. तो आने वाले समय में इस सुमीटोमो केमिकल का स्टाॅक कैसा रहेगा इस स्टाॅक का फ्यूचर कैसा रहेगा और किस तरहा से इसमें प्राफीट बन सकता है ये सारी जानकारी हम आपको प्रेडिक्शन के माध्यम से देंगे.




सुमीटोमो केमिकल का स्टाॅक अच्छा स्टाॅक है ऐसा हम मानते हैं, ये स्टाॅक लांन्ग टर्म इंन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही अच्छा स्टाॅक है. इसमें प्रमोटर की भी हिस्सेदारी 75% हे जो बहुत ही अच्छी हे और एक गुड़ पाईंट है. आप भी अगर इस स्टाॅक में लम्बे समय तक बनें रहेगें तो तो एक अच्छा प्राफीट देने वाला स्टाॅक साबित हो सकता है. ये स्टाॅक किस तरहा की क्षमता रखता है तो इसके लिए हमने इसके स्टाॅक का एक प्राईस फोरकास्ट तयार कीया है जिससे यह स्टाॅक 2023 में किस तरहा से परफॉरमेंस करेगा ये आपको पता चलेगा.



हमने इस सुमीटोमो केमिकल स्टाॅक का मंथवाईज प्रेडिक्शन भी तयार कीया है और इसका एक 2 सप्ताह का शेयर प्राईस प्रेडिक्शन फोरकास्ट तयार कीया है. जिससे यह स्टाॅक आपको करंट के दिनों में किस तरहा की मुवमेंट करेगा ये भी समझमें आ जायेगा.और इस स्टाॅक से पुरे साल में कितना अर्निंग प्रोटेसिअल बनता है तो इसकी भी जानकारी आपसे शेयर करेंगे.अब देखते हे 2 विक का स्टाॅक प्राईस फोरकास्ट.

Sumitomo Chemicals 2 Week Stock Price Focus


9 अगस्त को ये स्टाॅक 408.50 रूपए के आसपास दिखाई देने वाला है.

10 अगस्त को स्टाॅक की जो प्राईस हे वो 406.20 पैसे रह सकतीं है.


11 अगस्त को स्टाॅक में थोड़ी तेजी दिखेंगी इसके चलते ये स्टाॅक 410.60 रूपए तक दिया सकता है.


14 अगस्त को ये स्टाॅक 415.80 रूपए तक पहुँच सकता है.


16 अगस्त को ये 417 रूपए तक. 


17 अगस्त को ये 420 रूपए तक  जा सकता है.

इस तरहा से सुमीटोमो केमिकल कंपनी का स्टाॅक 2 विक में परफॉरमेंस कर सकता है. अब देखते हैं मंथ वाईज प्रेडिक्शन.


Sumitomo Chemical Stock Month wise forecast


अगस्त महिने में इस स्टाॅक से ज्यादा कुछ प्राफीट नहीं मिलने वाला है इसमें आपको गिरावट भी दिखेंगी इसके चलते ये स्टाॅक 480 रूपए तक दिखाई दे सकता है.


सितम्बर में ये सुमीटोमो केमिकल का स्टाॅक 5 सौ रूपए को पार करते हुए 510 रूपए के आसपास नज़र आ सकता है.

अक्तूबर में इस स्टाॅक में थोड़ी तेजी देखने को मिलेगी इसके चलते ये स्टाॅक 580 के आसपास जा सकता है.


नवंबर में ये स्टाॅक 540 रूपए की रेंज में दिखाई देने वाला है.


दिसम्बर में ये स्टाॅक 520 रूपए तक आ सकता है.

तो इस तरहा से हमने आपको सुमीटोमो केमिकल स्टाॅक का प्राईस फोरकास्ट प्रेडिक्शन बताया है इस स्टाॅक में अब अरनिंग प्रोटेसिअल कीतना बनता है तो इस स्टाॅक में एक साल के लिए लगभग 15% का ही अरनिंग प्रोटेसिअल बनता हमको दिख रहा है.


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/sumitomo-chemical-share-new-update-share-analysis-stock-prediction-sumitomo-company-latest-news.html



सोमवार, 7 अगस्त 2023

Arshiya Limited: ये स्टाॅक हे हॉय रिस्क वाला स्टाॅक फिर भी हो सकता हे अच्छा प्राफीट इस शेयर को खरिदे की नहीं, पैसे फसेंगे तो नहीं यही हे सवाल


Arshiya Limited Company Stock Information


 अर्शिया लिमिटेड कंपनी लॉजिस्टिक की फिल्ड में काम करतीं हैं, ये एक इंडिया बेस कंपनी है.इस कंपनी का मार्केट कॅप 134 करोड़ रुपए है, इस कंपनी के शेयर के बारे में और इस कंपनी के बारे में कुछ जानकारी आपको प्रदान करना चाहते हैं जिसे आपको इंन्वेस्टमेंट करने में काफी मात्रा में मदद मिल सकती है.इस कंपनी का स्टाॅक बहुत ही सस्ते दामों पर ट्रेंड कर रहा है और ये एक पैन्नी स्टाॅक है. अभी इस अर्शिया लिमिटेड कंपनी का स्टाॅक मात्र 4.10 पैसे पर ट्रेंड कर रहा है इसके स्टाॅक की फेस व्हॅलू 2 रुपए है.इस कंपनी पर डेब्त भी हे यानी की कंपनी पर कर्ज है.




तिन साल पहले 2020 एप्रिल में इस कंपनी का स्टाॅक 7.90 रुपए के आसपास ट्रेंड करता था और अभी 2023 अगस्त में इस अर्शिया लिमिटेड का शेयर 4.10 रुपए NSE पर अभी क्लोज है. 2022 से यह स्टाॅक निचे की और आ रहा है इसमें गिरावट हो रही है. इस आर्टिकल में हम आपको इतना बताने वाले है की ये स्टाॅक 2023 में किस प्रकार से मुवमेंट करने वाला है और ये कैसा रहेगा हमने जो इस कंपनी का ॲनेलाईस किया है इसके माध्यम से हम आपको बताने वाले है.



2023 में यह स्टाॅक बहुत ही हॉय रिस्क वाला स्टाॅक रहने वाला है. इस स्टाॅक में आपको एकदम से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं नहीं तो आपको भारी मात्रा में इसमें नुकसान हो सकता है इस साल के लिए इसमें ज्यादा ही रिस्क दिखाई दे रहीं हैं. हमने इस स्टाॅक का एक प्रेडिक्शन तयार कीया हे इसमें आपको ये स्टाॅक इस हफ्ते कैसा रहेगा और आगे पुरे साल के लिए भी ये कैसा रहेगा तो हमने इसका मंथवाईज प्रेडिक्शन भी तयार की है जिससे आपको स्टाॅक मुवमेंट पता चल सकती है ये हमारा एक तरहा का स्टाॅक प्राईस प्रेडिक्शन है आप अगर इस स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो अपने करीबी फायनन्सिअल सलाहकार से राय जरूर ले ले. तो पहले हम आपको 1 हफ्ते का स्टाॅक प्राईस फोरकास्ट प्रेडिक्शन देते हैं.


Arshiya Limited 7 Days Stock Price Forecast


7 अगस्त को ये स्टाॅक 4.10 रूपए की मॅक्सिमम प्राईस पर ट्रेंड करेगा.

8 अगस्त को ये स्टाॅक 4.20 रूपए की प्राईस पर ट्रेड करता दिखाई देने वाला है.

9 अगस्त को ये स्टाॅक 4.15 पैसे पर नजर आयेगा.

10 अगस्त को ये स्टाॅक 4.25 रूपए पर रह सकता है.

11 अगस्त को ये स्टाॅक 4.30 रूपए पर जा सकता है.

ये इस प्रकार हमने आपको 7 दिनों का यानी एक सप्ताह का इस अर्शिया लिमिटेड के स्टाॅक का प्राईस फोरकास्ट बताया है.अब हमने जो 2023 के लिए इस शेयर का प्रेडिक्शन तयार कीया हे वो आपसे शेअर करेंगे इससे आपको ये स्टाॅक पुरे साल में किस तरहा परफॉरमेंस करेगा वो आपको समझमें आ जायेगा.


Arshiya Ltd Stock month wise forecast 2023


  • अगस्त महिने में यह स्टाॅक 5.50 रुपए तक नज़र आ सकता है.

  • सितम्बर में यह स्टाॅक 8.30 रूपए पर दिखाई दे सकता है.

  • अक्तूबर में यह स्टाॅक 13.50 रूपए तक जा सकता है.

  • नवम्बर में ये शेयर 16.40 रूपए रह सकता है.

  • दिसंबर में ये स्टाॅक 16.80 रूपए पर रह सकता है.

हमने आपको मंथवाईज प्रेडिक्शन भी बताया है इससे आपको अच्छी मदद मिल सकती है. इस स्टाॅक से आपको अच्छा प्राफीट तो हो सकता है लेकिन इसमें हॉय रिस्क शामिल हैं.

https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/arshiya-limited-news-new-update-share-analysis-prediction-2023.html




रविवार, 6 अगस्त 2023

Praj Industries Company New Update : बढ़ता ही जा रहा हे इस कंपनी का शेयर वजह क्या हे जानिए


Praj Industries Latest News

Praj industries stock: प्राज इंडस्ट्रीज का बिजनेस हे वो बायो एनर्जी का है और इंजिनियरिंग के फील्ड में कंपनी काम करतीं है.अभी इस कंपनी का जो शेयर हे वो 434.65 रुपए के प्राईस पर ट्रेंड कर रहा है. प्राज इंडस्ट्री के शेयर में बहुत तेजी हे ये बहुत बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले हप्ते के शुक्रवार को भी इस स्टाॅक में तेजी देखीं गयी है वो करिब 1.4% की तेजी थी.और पिछले हफ्ते में इस स्टाॅक में बहुत अच्छी तेजी देखने को मिली है लगभग पिछले सप्ताह में इस प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.4% की तेजी रहीं हैं. 1 महिने के अंदर इसके स्टाॅक में 17% की तेजी देखने को मिली है. तो अब इसके फंडामेंटल की जानकारी देते हुए आपको बता दे की प्राज इंडस्ट्री कंपनी का मार्केट कॅप 7985 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है.





कंपनी में हिस्सेदारी यानी शेयर होल्डिंग हे उसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी 32% से ज्यादा की है. रिटेल इंन्वेस्टर 40% से ज्यादा है. फोरेन इंस्टिट्यूशन 8.3% है. और इस कंपनी का जो बिजनेस हे वो बाॅयो एनर्जी का है, इंजीनियर फिल्ड में भी ये कंपनी काम करतीं हैं. हायपियोरिटी टाईम से इनका बिजनेस है और कंपनी के पास ज्यादातर रिवेन्यू बाॅयो एनर्जी के सेगमेंट से ही आता है. लगभग 65% का रिवेन्यू बॉयो एनर्जी से ही आता है. प्राज इंडस्ट्री के बॉयो एनर्जी सेगमेंट का बिजनेस ग्लोबल रिलेटेड कंपनीयोंमे से ही एक है, ऐसा नहीं हे की ये प्राज इंडस्ट्री कंपनी छोटी है.


ये है वजह शेयर में तेजी आने की


गवर्नमेंट इसी फिल्ड को आगे बढ़ाने में अग्रेसर है और सरकार पिछले कुछ टाईम से पेट्रोल में ब्लाईनिंग की जाने वाली हे इथेनॉल की, तो इथेनॉल का जो मॅटर हे उसके चलते इस प्राज इंडस्ट्री कंपनी के शेयर में तो उसमें तेजी देखने को मिली है. क्योंकि ये कंपनी इथेनॉल की मॅन्युफ्राक्चरींग करतीं हैं,और हॉय लेवल पर करतीं हैं. इस वजह से इस प्राज इंडस्ट्री का शेयर तेजी से बढ़ रहा है.




इथेनॉल की जो जरूरत आन पड़ी है इस कारण प्राज इंडस्ट्री का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है.इस फिल्ड में और जब जब इस इथेनॉल की डिमांड बढती जायेगी तब तब इसका मुनाफा कंपनी को होता रहेगा और कंपनी ग्रो करतीं रहेगी और इसका शेयर भी तेजी देखने को मिलेगी. कंपनी अपने मॅन्युफ्राक्चरींग फॅसेलीटी की कॅपेसिटी हे उसको बढा़ने को देख रहीं हैं उसपर ज्यादा ध्यान दे रहीं हैं, जितना वो अभी मॅन्युफ्राक्चरींग करते है उससे भी ज्यादा बढ़ाने में वो काम कर रहीं हैं. जिसके चलते भारत के अलग अलग लोकेशन पर ये अपने मॅन्युफ्राक्चरींग युपी लगा भी रहे हैं.

https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/praj-industries-stock-latest-news-new-update-stock-grow-fast.html

 

शनिवार, 5 अगस्त 2023

Titagarh wagons, Ramakrishna Forgins Company Latest News; दोनों कंपनीयों को मिला आर्डर तो लिया फैसला साथ में काम करने का, तो इनके स्टाॅक में भी आयीं तेजी रिटेल इंन्वेस्टरोंको मुनाफा होगा की घाटा

 

Titagarh Wagons Ramkrishna Forgins Latest New Update


शेयर बाजार में टिटागड वॅगन्स और रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड ये दोनों स्टाॅक में तेजी दिखाई दे रहीं हैं. इसके चलते हम आपको इन दोनों कंपनी के बारे में और इनके शेयर के बारे में जानकारी देने वाले है. इस जानकारी के चलते आपको इन स्टाॅक में तेजी किस कारणसे आयीं है आपको पता चलेगा और ये दोनों स्टाॅक आगे कैसे रहने वाले है ये आपको पता चलेगा. आगे इस स्टाॅक में आपको एन्ट्री लेनी हे की नहीं आपको इन्वेस्टमेंट करना हे की नहीं ये आप सोचिएगा। 





टिटागड वॅगन्स और रामाकृष्ण फोर्जिंग को एक बहुत बड़ा आर्डर मिला है,उनको ये आर्डर रेलवे के काम को लेकर मिला है. रेल के जो पैए हे जिनको हम इंग्लिश भाषा में विल्स कहते हैं उनको बनाने का आर्डर मिला है. रेल के पैय यानी विल्स इंडिया में भी बनते हैं और कभी कभार बाहरसे भी इंडियन रेल के लिए मंगवाते है. पर अभी सरकार ने बाहरसे मंगवाने पर रोक लगाई है, अब जब विल्स की जरूरत रहेगी ये इंडिया में ही बनेंगे ऐसा किया है। और इसलिए टिटागड वॅगन्स और रामकृष्ण फोर्जिंग को रेल के विल्स बनाने का आर्डर सरकार ने दिया है. लगभग 15 लॅक 40 हजार विल्स बनाने का आर्डर इन दोनों कंपनीयों को दिया है. और इस कान्ट्रेक्ट कि कीमत 12226 करोड़ रुपए है.




Ramkrishna Titagarh Rail Weels Limited


इसलिए इन दोनों कंपनीयों ने साथ में ये काम करने का फैसला किया है इस वजह से कंपनीयों ने जाईंड वेंचर बनाया है, जिसका नाम रामाक्रिष्णा टिटागड रेल विल्स लिमिटेड रखा है. दोनों कंपनीयों की हिस्सेदारी इसमें 50-50% की है. इंडिया रेल को इन्हें सारे आर्डर 20 साल में पुरे करके देने है. गवर्नमेंट आफ इंडिया और इनका जो मंत्रालय हे मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे ने बताया है कि, आत्म निर्भर भारत एन‌एसीएल के तहेत टिटागड और रामाक्रिष्णा कंपनीयों को 15 लॅक 40 हजार रेल विल्स का निर्माण करना है.




रामाक्रिष्णा टिटागड रेल विल्स लिमिटेड इस की जाईंड वेंचर्स को 1 एक साल में 40 हजार वील की सफलायींग करनी है. दुसरे साल 60 हजार विल्स की सफलायींग करनी है. तिसरे साल 80 हजार विल्स की सफलायींग करनी है. इसी तरहा ये आंकडे बढ़ने वाले हे. एग्रीमेंट के तहत इन्ह दोनों कंपनीयों को अलग अलग तरीके रेल के विल्स बनाने हे, जिनमें एल‌एचबी कोच के भी विल्स है. वेंगनाईन लोको मोटो ट्रेन जो होती हे उसके भी विल्स और अब जो नई रेल आयीं हे वंदे भारत एक्स्प्रेस इसके लिए भी विल्स बनवाने का आर्डर गवर्नमेंट ने दिया है.



इन को जो नया आर्डर मिला है इनके शेयर में अच्छी खासी तेजी आयीं हूई है. रामाक्रिष्णा फोर्जिंग के स्टाकों में भी तेजी आयीं है. इसके स्टाॅक ने पिछले 6 महीने में इंन्वेस्टरोंको 110% से ज्यादा के रिटर्न बनाकर दिए है. पिछले 12 महीने में तो 200% से ज्यादा के रिटर्न दिए है.और टिटागड वॅगन्स का भी स्टाॅक अच्छी तेजी दिखा रहा है, इसके स्टाॅक ने भी 1 सालमें 380% से ज्यादा के रिटर्न दिए है. और 6 महीने के अंदर इसके स्टाॅक ने 220% से ज्यादा का मल्टीबॅगर रिटर्न दिया है.



अभी इन दोनों कंपनीयों के स्टाॅक में तेजी बनीं रहने वाली है. अगर सप्ताह में भी इसमें तेजी रहने वाली है, ये दोनों स्टाॅक अच्छे हे और आगे भविष्य में भी ये अच्छे रहने वाले है.आप लोग इन दोनों स्टाॅक में शार्ट टर्म, लांन्ग टर्म, इंन्ट्राडे में भी इंन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.जब से इन दोनों कंपनी की जाईंड वेंचर्स की न्युज आयीं है और ये दोनों कंपनीयों मिलकर मॅन्युफ्राक्चरींग युपी भी डालने वाले है इस वजह से कंपनीयों में और भी ग्रोथ आने वाली है. 


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/ramkrishna-forgins-titagarh-wagons-company-joined-ventures-news-2023-latest-news-new-imformation.html

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

PMC fincorp Stock: इस स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट से हो सकता हे एक साल में 40% का प्राफीट ये तो मिल रहा हे बहुत ही सस्ते दाम पर

 

PMC FINCORP STOCK NEWS


Pmc fincorp कंपनी इंडिया बेस कंपनी है ये नॉन बैंक फायनन्सिअल कंपनी है.इंन्वेस्टमेंट बिजनेस, स्टाॅक ट्रेडिंग,फायनेन्स इस प्रकार का कंपनी काम करतीं हैं. इस पिएमसी फाईनक्रोप कंपनी का स्टाॅक एक पैन्नी स्टाॅक है. इस कंपनी के फंडामेंटल की आपको बेसिक जानकारी देना चाहते हैं, इस कंपनी का मार्केट कॅप 85.45 करोड़ रुपए का है. इस कंपनी के शेयर की फेस व्हॅलू 1 रुपए है. इस स्टाॅक का 52 हफ्तों का लो प्राईस 1.40 रुपए रहा है और इसका हॉय 4.46 पैसे रहा है. इस स्टाॅक में बहुत गिरावट देखने को मिली है ये स्टाॅक 2022 जनवरी से लगातार इसमें गिरावट देखने को मिली है. लेकिन 2020 साल से अगर देखा जाए तो इस स्टाॅक ने अच्छे रिटर्न भी दिए है. तिन सालों में इसने करिब 340% से ज्यादा के रिटर्न बनाकर दिए है.





2020 में यह pmc fincorp का स्टाॅक 0.30,0.35 पैसे के आसपास ट्रेंड करता था.और इसके बाद ये स्टाॅक धिरे-धिरे अपने हाय की तरफ गया है,2022 में यह स्टाॅक 10.63 रुपए पर भी रहा है उसके बाद ये स्टाॅक गिरावट की तरफ गया है.अभी ये स्टाॅक 1.50 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है मिल रहा है.तो ये स्टाॅक आगे चलकर कैसा रहने वाला है किस तरहा से ये स्टाॅक 2023 में परफॉरमेंस दिखा सकता है. क्या इस स्टाॅक का फुचर रह सकता है. तो इस स्टाॅक का हमने ॲनेलाईस किया है साथ ही साथ में एक प्रेडिक्शन भी तयार की है. अगर आप कोई नया इंन्वेस्टमेंट करने के प्लॅन में है तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है. अगर आप इसमें पहले से ही इंन्वेस्टर हे तो ये जानकारी आपको फायदा करवा सकतीं है.




Pmc fincorp ये एक अच्छा स्टाॅक है, लांन्ग टर्म के लिहाज से ये एक शानदार स्टाॅक है. मिनीमम 1 साल के लिए अगर आप इसके स्टाॅक को होल्ड करके रखते हैं तो इससे अच्छा प्राफीट आप बना सकते हैं. अगर आप किसी पैन्नी स्टाॅक की तलाश में हे तो ये आपके लिए एक अच्छा स्टाॅक साबित हो सकता है. इस स्टाॅक का जो हमने प्रेडिक्शन फोरकास्ट तयार की है उसमें हम आपको 7 दिनों का यानी एक सप्ताह का एक प्रेडिक्शन फोरकास्ट आपको शेअर करने वाले है. इससे आपको ये स्टाॅक सप्ताह में कैसा रहेगा ये आपको मालुम हो जायेगा तो देखते हैं प्रेडिक्शन.
 


PMC FINCORP Stock 1 Week Prediction Forecast

7 अगस्त को ये स्टाॅक 1.55 रूपए की मॅक्सिमम प्राईस पर दिखाई दे सकता है.

8 अगस्त को ये शेयर 1.58 रुपए पर नज़र आ सकता है.

9 अगस्त को ये स्टाॅक 1.63 रूपए पर रह सकता है.

10 अगस्त को स्टाॅक 1.66 प्राईस पर दिखाई दे सकता है,और 

11 अगस्त को ये स्टाॅक 1.70 रूपए की प्राईस पर आ सकता है.


ये तो था पिएमसी फाईनक्रोप कंपनी के स्टाॅक का एक सप्ताह का शेयर प्राईस फोरकास्ट ये स्टाॅक अगले हफ्ते में इस प्रकार से मुलाकात कर सकता है. अब हम आपको इस स्टाॅक का मंथवाईज प्रेडिक्शन भी बताते हैं. इससे यह स्टाॅक पूरे साल 2023 में किस प्रकार से रहेगा ये आपको पता चल जाएगा.


PMC FINCORP stock month wise forecast


अगस्त महिने में यह स्टाॅक 2.30 पैसे पर ये स्टाॅक रह सकता है. सितम्बर में ये स्टाॅक 3.50 रूपए पर दिखाई दे सकता है. अक्तूबर में स्टाॅक 4.20 पैसे पर नजर आ सकता है. नवम्बर में ये स्टाॅक 6.70 रूपए पर रहेगा और दिसम्बर में ये स्टाॅक 5.90 रूपए रह सकता है. 


तो इस प्रकार से आपको ये स्टाॅक 2023 इस साल में दिखाई दे सकता है मूवमेंट करता हुआ. 2023 का इस स्टाॅक का प्राईस फोरकास्ट आपको बताया है. और एक साल के लिए इसके स्टाॅक में 40% का अरनिंग प्रोटेसिअल बनता है.


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/pmc-fincorp-company-share-analysis-stock-prediction-latest-news-new-update.html

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

3 ऐसे गिरावट वाले स्टाॅक जो अगस्त महिने में साबित हो सकतें है बेहतरीन, ये स्टाॅक अगस्त महिने में उछल सकते हैं

 

3 Best Stock for investment 

शेयर बाजार में किसी स्टाॅकों मे भारी गिरावट हो रही है इसके चलते इंन्वेस्टरोंको पैसा इसमें फस सा गया है पर ऐसी गिरावट कभी कभार अच्छा फायदा करवाते हैं क्योंकि समझदार इंन्वेस्टर इसी गिरावट का फायदा उठाते हुए किसी अच्छे स्टाॅक को ढुंढते है जिसमें गिरावट तो होतीं हैं पर फिर भी उसमें अच्छे रिटर्न देने की काबिलियत होती है। ऐसा नहीं है कि कोई स्टाॅक अगर गिर रहें होतें है तो वो कभी उछल नहीं पायेंगे ऐसा बिलकुल भी नहीं है। जब शेयर के प्राईस गिर रहें होतें है तब ऐसा लगता है कि वो तो अभी नहीं ही उछलेंगे पर समझदार इंन्वेस्टर इन्हें बाय करते हैं। क्योंकि वो इनमें से अच्छे स्टाकोंको ढुढ़ते है और उनसे वो अच्छा प्राफीट बनाते हैं। तो गिर रहें शेयर में भी आप एन्ट्री ले सकते हैं। 



हमने ये आर्टिकल इस लिए बनाया है जिससे हम आपको कुछ ऐसे ही गिरावट वाले स्टाॅक बताने वाले है। और ये स्टाॅक अगस्त महिने में आपको अच्छे रिटर्न भी दिलवा सकते हैं। ये ऐसे स्टाॅक हे जिससे आप अच्छे प्राफीट और मार्जन बना सकते हैं।ऐसे तिन स्टाॅक हम आपको बताने वाले है जो इस अगस्त महिने में आपको अच्छे रिटर्न बनाकर दे सकते हैं इसमें उतनी क्षमता है। 
हमको सिर्फ सही समय पर सही एन्ट्री लेनी होती है। जिन स्टाॅक में आप इंन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं उन स्टाॅक के बारे में अच्छे से स्टडी करने के बाद ही इन्वेस्टमेंट करें। तो देखते हे ऐसे गिरते स्टाॅक पर है उम्मीद अच्छे रिटर्न मिलने की इसी अगस्त महिने में। 
ये तिन स्टाॅक दिखायेंगे तेजी अगस्त महिने में


Best Stock Company News 


केसोराम इंडस्ट्रीज

ये बिरला ग्रुप की फ्लॅसीड वाली कंपनी है। ये सिमेंट और केमिकल सेक्टर में भी काम करतीं हैं। केसोराम इंडस्ट्रीज का शेयर अभी 83.80 रूपए के प्राईस पर ट्रेड कर रहा है हमने जो इस स्टाॅक के बारे में जानकारी निकाली है। इससे ये लगता है की आने वाले दिनों में इसके स्टाॅक में तेजी देखने को मिलेगी। आज इसके स्टाॅक में 3.61% की तेजी देखने को मिली है उसके साथ ये स्टाॅक 83.80 रूपए पर क्लोज हुआ है। 1 हफ्ते में इसके स्टाॅक ने अच्छे रिटर्न बनाकर दिए है लगभग इसके स्टाॅक ने 15% के रिटर्न 1 ही सप्ताह में दिए है। 1 महिने में इसके स्टाॅक ने 28% के रिटर्न बनाकर दिए है। और एक साल में इस केसोराम इंडस्ट्रीज के स्टाॅक ने 65% से ज्यादा के रिटर्न बनाके दिए है जो बहुत अच्छे रिटर्न है। तो ये भी अच्छा स्टाॅक साबित हो सकता है इस महिने में यह स्टाॅक भी बहुत तेजी दिखा सकता है। 




लेमन ट्रि हॉटेल

नाम से ही पता चलता हे की ये हॉटेल इंडस्ट्रीज का शेयर है। ये स्टाॅक भी अच्छा है और दिसम्बर में इस स्टाॅक ने अपने हॉय लेवल को टच कीया था जो 103 रूपए रहा था। लेमन ट्रि हॉटेल के स्टाॅक में कुछ दिनों पहले करक्शन हुआ है उसके बाद इस कंपनी का बेस काफी मजबूत हुआ है। इसके चलते ये स्टाॅक यहाँ से तेजी दिखा सकता है। कंपनी 10 अगस्त को अपने कॉटर के रिजल्ट घोषित करने वाली है, इसके बाद इसके स्टाॅक में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। आज ये स्टाॅक 95.50 रूपए पर क्लोज हुआ है। और इसके स्टाॅक ने 1 विक में अच्छे रिटर्न बनाकर दिए है, करिब 5% के रिटर्न बनाकर दिए है। 1 साल में इसके स्टाॅक ने ज्यादा नहीं पर 35% के रिटर्न बनाकर दिए है। तो इसके स्टाॅक के बारे में आपभी सोच सकतें है। 



आयडिबीआय  बैंक

इसका स्टाॅक अभी 64.35 पैसे पर ट्रेंड कर रहा है। आज इसके स्टाॅक में गिरावट नहीं दिखीं हे बल्कि इसके स्टाॅक में 6.36% की तेजी दिखाई दि है। इस स्टाॅक ने विक में अच्छे रिटर्न बनाकर दिए है, करिब 6.14% से ज्यादा के रिटर्न इस स्टाॅक ने केवल 1 विक में दिए है। 26 जुलाई के पहले ये स्टाॅक 57 रुपए पर था और 27 जुलाई से इसके स्टाॅक में तेजी देखने को मिली थी, ये स्टाॅक 58.75 रूपए से आगे बढ़ गया था। पुराना अगर हम आपको इसका रेकॉर्ड बताये तो 1 महिने में इसके स्टाॅक ने अच्छे रिटर्न बनाकर दिए है 10% के आसपास इसने प्राफीट एक महिने में दिया है। और 1 साल में इसके स्टाॅक ने 65% से ज्यादा का रिटर्न यानी प्राफीट बनाके दिया है। 65% के रिटर्न यानी ये अच्छे रिटर्न है। और आने वाले दिनों में इस स्टाॅक से अच्छी कमाई हो सकती है। इस महिने में भी ये स्टाॅक अच्छा प्रदर्शन दिखा सकता है। 

तो ये वो तिन स्टाॅक है जो इस अगस्त महिने में अच्छे रिटर्न बनाकर देने की क्षमता रखते हैं और ये स्टाॅक आगे चलकर भी अच्छे प्राफीट बनाकर दे सकते हैं। 

https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/3-best-stock-august-months-idbi-stock-lemon-tree-hotel-stock-kesoram-stock-company-news.html

बुधवार, 2 अगस्त 2023

Orient green power stock good news:जानीमानी इन्शुरंन्स कंपनी ने किया इस स्टाॅक में इन्वेस्टमेंट तो शेयर भाग रहा हे रॉकेट की तरहा रिटेल इन्वेस्टरोंको भी हो सकता है फायदा


Orient green power stock latest news



Orient Green Power Stock: पॉवर सेक्टर के जो स्टाॅक हे उनमें कुछ दिनों से बहोत तेजी बनीं हुईं हैं। उसका यह कारण हे की इसमें इंन्वेस्टमेंट बहुत सारा हो रहा है और फोरेन का भी इंन्वेस्टमेंट हो रहा है। उसके साथ साथ जो इंडिया के बड़े इंन्वेस्टर हे वो भी इन्ह स्टाॅकोंमे पैसा लगा रहे हैं। इसके चलते इन्ह पॉवर सेक्टर के स्टाॅकोंमे एकदम से भारी मात्रा में तेजी बनीं हुईं हैं ऐसा दिखाई दे रही है। तो ऐसा ही जो पॉवर सेक्टर का स्टाॅक हे ओरियंट ग्रीन पॉवर स्टाॅक तो उसके बारें में हम आपको जानकारी देने वाले है इससे आपको इंन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी एक बेहतर न्यूज़ आपके काम आ सकती है। 



Orient green power के स्टाॅक में कल 10% की तेजी देखने को मिली है, एक दिन के अंदर 10.04% की ग्रोथ इस स्टाॅक में हुई है। आज इस स्टाॅक में थोड़ी गिरावट हुई है पर इस स्टाॅक में nse पर 100% की बायींग भी हुईं हैं। काफी समय से ये स्टाॅक ग्रोथ नहीं दिखा रहा था पर पिछले कुछ महिनोंसे इस स्टाॅक में तेजी आयीं है। ये स्टाॅक अच्छा है और इसमें अच्छी क्षमता भी है यह स्मॉल कॅप कंपनी का शेयर है।इस स्टाॅक का इस कंपनी का हमने अध्ययन किया है, स्टडी की है इस स्टाॅक में इतनी तेजी क्यु आयीं है ये भी हम आपको बताने वाले है इसके साथ इस स्टाॅक का क्या टारगेट प्राईस है वो भी हम आपको बताने वाले है। 



LIC INVESTMENT


एक कंपनी हे जिसे आप भलीभाँति परिचित है जिसका नाम LIC है ये इंशुरन्स सरकारी बिमा कंपनी है। इस कंपनी की वजहसे इस orient green power कंपनी के स्टाॅक में तेजी आयीं है इसके स्टाॅक के रेट बड़े है। इस एल‌आयसी कंपनी ने इस ओरियंट ग्रीन पॉवर के 1 करोड़ से भी ज्यादा के शेयर खरिदे है, जिसके चलते इसके स्टाॅक में उछाल देखने को मिला है। चार महिनों के बाद से अब तक इस स्टाॅक में 85% का उछाल देखने को मिला है। एल‌आयसी ने इसमें इंन्वेस्टमेंट कीया हे जो बहुत बड़ा इंन्वेस्टमेंट है। अगर एल‌आयसी जैसे बड़ी कंपनी को इसके स्टाॅक में उम्मीद है तो रिटेल इंन्वेस्टरोंको भी इसका फ़ायदा जरूर होने वाला है। 




इस स्मॉल कॅप कंपनी का शेयर मार्च महिने में 7.76 पैसे पर ट्रेड करता था बिएस‌ई पर अब इसका स्टाॅक आज 15.24 रूपए पर ट्रेंड कर रहा है। एल‌आयसी के पास इस Orient green power कंपनी के दिड़ करोड़ से भी ज्यादा के शेयर है। ओरियंट ग्रीन पॉवर में एल‌आयसी की हिस्सेदारी 2.06% है।ओरियंट ग्रीन पॉवर एक इंन्डिपेंडेड पॉवर प्रोडुसर कंपनी है, इसकी कॅपेसिटी 400 मेगावाट से ज्यादा की ये प्रोडक्शन करते हैं। और ये कंपनीमे राईट इश्यू लाने के प्रयास में है उनके जरिये कंपनी फंड जुटाने के चक्कर में दिखाई देते हैं। इस फंड का वापर ये अपना कर्ज कम करने का प्रयास करेंगी और अपना प्रोजेक्ट भी बढ़ाने में ये फंड का वापर करेंगे तो ऐसी भी न्यूज़ है। प्राईस टारगेट जो है कंपनी का वो 24 रूपए है कंपनी दो महीने के अंदर 24 रूपए टारगेट प्राईस अचिव करना चाहते हैं। और इसका जो नेक्स्ट टारगेट प्राईस 32 रूपए Q3 में दिख सकता है। 
 


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/orient-green-power-good-news-for-lic-investment-new-update.html

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

Rec ltd company latest news: शेयर को खरिदने में हे बहुत फायदा 70% एक्सपर्ट दे रहे हैं लेने की सलाह इस स्टाॅक में बन रहीं हैं बायींग की रेटिंग


Rec ltd Stock latest news new update, stock prediction


REC LTD STOCK :आरइसी कंपनी बहुत सारे पॉवर सेक्टर को फायनेन्स प्रोवाइड करतीं हैं इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर वाली कंपनी को भी ये फायनेन्स देतीं हैं। REC का स्टाॅक अभी 200 रूपए पर ट्रेड कर रहा है। ये स्टाॅक आपके पैसौंको बढाने वाला स्टाॅक है, और एक बेहतरीन स्टाॅक है। इस स्टाॅक के बारे में हमने और भी जानकारी निकाली है इसके चलते हमने इस स्टाॅक का प्रेडिक्शन यानी की ये स्टाॅक आगे चलकर कैसा रहेगा तो हम इस स्टाॅक की जानकारी आपको देने वाले है। पिछले हफ्ते में शुक्रवार को ये स्टाॅक 194.25 रूपए पर था। और इसका 52 विक का लो 91.05 पैसे रहा है और इसका हॉय 204.55 रूपए रहा है। इस स्टाॅक में डेली तेजी देखने को मिल रही है, हालांकि आज इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। ये स्टाॅक अच्छा परफॉरमेंस कर रहा है इसके बहुतसे कारण है। 


एक्सपर्ट दे रहे है खरिदने की सलाह


Q1 के जो रिजल्ट कंपनी ने दिए हे वो बहुत अच्छे रहे हैं। और आगे भी इस REC का स्टाॅक अच्छा रहने वाला है। इस स्टाॅक के बारे में बहुत सारे एक्सपर्ट बहुत सारे ब्रोकरेज एजेंसी इस स्टाॅक को बॉय करने की रेटिंग दे रहे हैं। 70% के आसपास जितनी भी ब्रोकरेज हाउस है, एक्सपर्ट हे इस स्टाॅक को बायींग की रेटिंग दे रहे हैं। लांन्ग टर्म के लिए ये स्टाॅक बहुत बढ़िया है और शार्ट टर्म में भी आप इससे अच्छा प्राफीट बना सकते हैं। इस कंपनी का जो रिवेन्यू है वो अलग-अलग सेगमेंट से आता है। 



कंपनी पॉवर सेक्टर को तो फायनेन्स देतीं हैं उसके साथ साथ जो इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, लॉजिस्टिक की कंपनी है इनसे जुड़े जितने भी प्रोडक्ट होते हैं इनके अंदर ये कंपनी इंन्वेस्टमेंट करतीं हैं। मॅट्रो जो रेल बनीं है उनकी प्रोजेक्ट को पुरा करने वाली बड़ी बड़ी कंपनीया है उनको ये REC कंपनी फायनेन्स करतीं हैं। इसके अलावा रोड, हायवे बनवाते हे उनको भी ये कंपनी फायनेन्स प्रोवाइड करतीं हैं। स्टिल मॅन्युफ्राक्चरींग की जो कंपनीया होती है उनको भी ये कंपनी फायनेन्स देतीं हैं। ऐसे बहुत सारी कंपनीया है उनको ये फायनेन्स देतीं हैं। 



ये कंपनी बहुत से सेगमेंट को बढ़ा रहीं हैं इसलिए इस कंपनी में ग्रोथ होती दिखाई दे रही है। जितना ये REC कंपनी फायनेन्स प्रोवाइड करतीं रहेगी उसके चलते ये कंपनी और भी बेहतरीन होती जायेगी और इसके स्टाॅक में भी तेजी आयेगी। 
Q1 में इस कंपनीने बहुत अच्छी रिपोर्ट पेश की है तो आगे जो कॉटर आने वाला है उसके लिए आप प्लॅन कर सकते हैं। जब किसी कंपनीया के कॉटर के रिजल्ट आने वाले होते हैं तो उन स्टाॅक में तेजी दिखाई देनी लगतीं है। 


हम आपको बतादे की ये REC का स्टाॅक बहुत अच्छा है और इसका अगले कॉटर का जो टारगेट कंपनीने जो दिया है वो 230 रूपए का दिया है कंपनी को बिश्वास है की अगर ये स्टाॅक अगस्त में ही इस टारगेट को पुरा करेगी तो ये स्टाॅक अगले कॉटर अक्तूबर तक ये 255 रूपए के आसपास ये स्टाॅक देखने को मिल सकता है। 
 


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/rec-ltd-company-latest-news-new-update-q1-result-stock-prediction.html

Vikas lifecare share: क्या कारण है इसके स्टाॅक में आयीं बहोत तेजी जानीए भाग रहा है शेयर...

Vikas lifecare limited good news for share Stock  Vikas Lifecare Limited: कंपनी पॉलीमर का काम करतीं हैं, रबर कंपाउंड्स प्लॉस्टिक के एडाउसील ...