HPL Electric Power Company latest Good News
HPL ELECTRIC POWER: इस स्टाॅक के बारे में हम आपको बताने वाले है एच पी एल इलेक्ट्रिक पॉवर इंडिया की इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट बनाने वाली कंपनी है ये कंपनी मिट्रिक सोलुशन एलईडी लायटिंग, वायर, स्विच इस तरहा के बहुत से प्रोडक्ट कंपनी बनातीं है. और इसके शेयर में लगातार तेजी दिखने को मिल रही है अब ये तेजी कबतक बनीं रहने वाली है इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देने वाले है.
पिछले सप्ताह में इस स्टाॅक ने 9% के रिटर्न बनाकर दिए है और पिछले महीने में इस स्टाॅक ने 25% से ज्यादा का रिटर्न बनाकर इस स्टाॅक ने दिया है इस तेजी को इस प्राफीट को देखकर ऐसा लग रहा है की ये अच्छा स्टाॅक बनता हुआ दिखाई दे रहा है. मार्च 2023 में जब ये स्टाॅक ट्रेडिंग कर रहा था तब ये 80 रूपए के आसपास ट्रेड करता था और उसके बाद में इस स्टाॅक में तेजी बनीं है. और अब ये स्टाॅक एनएसई पर 204.35 रूपए के साथ आज ये बंद हुआ है आज इसमें गिरावट भी नज़र आयीं है. इस कंपनी का मार्केट कॅप 682.55 करोड़ रुपए का है और इसमें प्रमोटर हिस्सेदारी 72.66% की है अच्छी खासी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है.
तेजी आने का मुख्य कारण
एक बड़ी न्यूज़ मार्केट में आयीं है और ये एक अच्छी खबर है इस न्यूज़ के बदौलत इस HPL electric power कंपनी के स्टाॅक में तेजी आयीं है. न्यूज़ यह है की कंपनी को 420 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है, और ये आर्डर स्मॉर्ट मिटर को बनाने के लिए मिला है. इस स्टाॅक में तेजी आने का यह एक मुख्य कारण है और ये स्टाॅक भी अच्छा ही है. आने वाले दिनों में और भी आर्डर कंपनी को मिलने वालें है. इस स्टाॅक ने रफ्तार पकड़ी है और ये स्टाॅक और भी आगे जाने की संभावना इसमें बनीं है.
ये स्टाॅक एक हफ्ते में 9-10% से उछला है, एक महिने में ये स्टाॅक 25% से बढ़ा हैं, तिन महिने में ये स्टाॅक 35% से ज्यादा के रिटर्न दे चुका है और इसके स्टाॅक ने एक साल में 250% से ज्यादा के रिटर्न बनाकर दिए है तो आप समझ सकते हैं की शेयर अच्छें से ग्रो कर रहा है.
कंपनी इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट बनातीं है और इसके पास बहुत से प्रोडक्ट है कुछ नये प्रोडक्ट पर भी कंपनी काम कर रहीं हैं. और इंडिया के अंदर 40 से ज्यादा के प्रोडक्ट चल रहें है इसकी मॅन्युफ्राक्चरींग और मार्केटिंग प्रोडक्शन की कॅपेसिटी भी अच्छी है इस वजह से कंपनी आगे बढ़ रही है कंपनी ग्रो कर रहीं हैं. और जो न्यूज़ आयीं है और कंपनी के स्टाॅक में तेजी आने के कारण यही सब है कंपनी अच्छा कर रहीं हैं. और आगे भी कंपनी कह रहीं हैं की उन्हें आर्डर मिलने वाले है इन्ह कारणों की वजहसे इस स्टाॅक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है स्टाॅक ग्रो कर रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें