Vikas lifecare limited good news for share Stock
Vikas Lifecare Limited: कंपनी पॉलीमर का काम करतीं हैं, रबर कंपाउंड्स प्लॉस्टिक के एडाउसील इस तरह के प्रोडक्ट ये बनातीं है. विकास लाईफकेअर शेयर में कुछ दिनों से भारी तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयर में तेजी आने का क्या कारण है तो इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है. अभी ये स्टाॅक 3.45 रूपए पर ट्रेंड कर रहा है और पिछले सप्ताह में भी इसके स्टाॅक में 13% की तेजी देखने को मिली है, पिछले महिने में भी इसके स्टाॅक में करिब करिब 12.9% की तेजी देखने को मिली.
पिछले कुछ महीने पहले इस विकास लाईफकेअर लिमिटेड का शेयर डाउन की तरफ जा रहा था ये स्टाॅक मई 2023 में 2.70 पैसे पर हुआ करता था ये ट्रेड करता था अब इसके स्टाॅक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है अब इस स्टाॅक से ऐसी उम्मीद की जा रहीं हैं की ये स्टाॅक अब और आगे जा सकता है.
ये तेजी कितने दिनों तक बनीं रहने वाली है और ये स्टाॅक इतनी तेजी क्यु दिखा रहा है तो इसकी सारी जानकारी हम आपको देने वाले है अगर आप इसके स्टाॅक में पहले से इंन्वेस्टर है या फिर इसके स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट के लिए सोच रहे हैं तो आपको ये जानकारी जरूरी है.
विकास लाईफकेअर लिमिटेड के स्टाॅक में तेजी का यह है कारण!
स्टाॅक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, इसके स्टाॅक में तेजी का मुख्य कारण रहा है Q1 का रिजल्ट इस कंपनी के Q1 के रिजल्ट घोषित हुए है. इस कंपनी का Q1 का रिजल्ट 12 अगस्त 2023 को आया है. और कंपनी का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा है 2 दिन मार्केट बंद रहा उसके बाद सोमवार को इसके स्टाॅक में भारी मात्रा में बढ़त देखने को मिली. अब हम इसके Q1 के रिजल्ट आपको शेअर कर रहे हैं.
Best Results Q1
एप्रिल-मई-जुन 1 तिमाही और फायनन्सिअल ईयर की जो Q1 तिमाही है उसमें कंपनी का मुनाफा 13.32 करोड़ रुपए का रहा है. पिछले साल इसी सेम तिमाही कंपनी का मुनाफा 2.33 करोड़ रुपए का था, साल दर साल बेस से कंपनी के कुल आय में 20 करोड़ का इजाफा हुआ है. फायदा कंपनी को हुआ है, कंपनी का प्राफीट में बढ़ौतरी हुई है और कंपनी का नेट प्राफीट 106 करोड़ रुपए हो गई है. जो एक इसके कंपनी और शेयर के लिहाज से अच्छी खबर है इसके चलते इसके स्टाॅक में तेजी देखने को मिली है. इसके शेयर में तेजी आने का कारण यही है की इसके Q1 के रिजल्ट है जो अच्छे रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें