Adani Port's Company Latest News 2023
Adani Port's Stock: इस आर्टिकल में हम आपको अदानी पोर्ट्स के शेयर के बारे में बताने वाले है. क्योंकि इस कंपनी का Q1 का रिजल्ट आया है, क्वाटर की रिपोर्ट कैसी है क्या इसमें प्राफीट हुआ है या फिर लॉस हुआ है इसके बारे में और इस रिपोर्ट के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है. ये स्टाॅक अभी अच्छी खासी तेजी दिखा भी रहा है इस स्टाॅक में कल और आज भी अच्छा उछाल देखने को मिला है हालांकि इस स्टाॅक में कल फिर दोपहर के बाद इस स्टाॅक में गिरावट नज़र आयीं थी. लेकिन आज ये स्टाॅक 791.10 पैसे के साथ क्लोज हुआ है और आज इस स्टाॅक में अच्छी तेजी दिखाई दी है और ये तेजी के साथ क्लोज हुआ है.
पिछले सप्ताह में भी इस स्टाॅक में 7.6% की तेजी रहीं हैं इसका जब Q1 का रिजल्ट आया तो हमने इस स्टाॅक का ॲनेलाईस किया है उसी के आधार पर ये जानकारी हम आपको दे रहे हैं.
स्टाॅक में हो रही हे रिकवरी
अदानी पोर्ट्स का जो Q1 का मुनाफा है वो बढ़ गया है मुनाफा 83% से बढ़कर 2115 करोड़ रुपए हुआ है. इनकम में 24% की बढ़ोत्तरी हुई है पिछले साल के मुताबिक 83% का मुनाफा कंपनी का बड़ा है. रिवेन्यू 23% से ज्यादा की बढ़त हुई है और एफ्टिडा से 80% ज्यादा की उछाल देखने को मिली है. एफ्टिडा के मार्जन में भी तेजी देखने को मिली है 41.3% से बढ़कर 60.3% हो गया है. इस तरहा की एफ्टिडा मार्जन में भी तेजी देखने को मिली है.और जबसे तिमाही के नतीजे का ऐलान हुआ है उसके बाद स्टाॅक में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है.
तिमाही के नतीजे इस अदानी पोर्ट्स कंपनी के अच्छे आये है, तो स्टाॅक में रिकवरी देखने को मिलती है तिमाही नतीजों के बाद ये स्टाॅक ग्रिन लेवल में आ गया है. आने वाले समय में इस स्टाॅक से उम्मीद की जा सकतीं है की, ये अपने पुराने ट्रॅक पर बहुत जल्द आ सकता है. ऐसा इसलिए की जब हिडनबर्ग की रिपोर्ट आयीं थी तब ये अदानी पोर्ट्स का स्टाॅक भारी मात्रा में गिरा था और ये करिब करिब 440-450 रूपए के आसपास पहुँच गया था उस समय इस स्टाॅक में गिरावट आयीं थी. ये बात फरवरी 2023 की है इस महिने से स्टाॅक में गिरावट आयीं थी इसके स्टाॅक गिर गयें थे. इससे पहले ये स्टाॅक 910- 940 रूपए पर ट्रेड करता था.
लेकिन अब इस समय इस स्टाॅक में तेजी से रिकवरी होती हुई दिख रही है. क्योंकि इस स्टाॅक ने अभी अच्छी तेजी पकड़ी है, लेकिन बहुत से ऐसे है जिन्होंने उस समय स्टाॅक लिए थे जब इस स्टाॅक का बुरा वक्त आने वाला था इस समय जितने भी लोगों ने स्टाॅक लिए है उनको भारी नुकसान हुआ है लेकिन शेयर लेने के बाद भी जिन्होंने अभी तक होल्ड कीए है अपने स्टाॅक बेंचे नहीं वो अभी उनके स्टाॅक थोड़ा तो रिकवर हूए है. किसी ने अपने आप को लॉसेस से भारी मात्रा में कवर कर लिया भी होगा पर अभी भी जो लॉसेस में है उनके लिए बताना चाहुगा की घबराओ मत क्योकि अभी इस स्टाॅक ने तेजी पकड़ी है और ये स्टाॅक अभी आगे जाने वाला है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें