Praj Industries Latest News
Praj industries stock: प्राज इंडस्ट्रीज का बिजनेस हे वो बायो एनर्जी का है और इंजिनियरिंग के फील्ड में कंपनी काम करतीं है.अभी इस कंपनी का जो शेयर हे वो 434.65 रुपए के प्राईस पर ट्रेंड कर रहा है. प्राज इंडस्ट्री के शेयर में बहुत तेजी हे ये बहुत बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले हप्ते के शुक्रवार को भी इस स्टाॅक में तेजी देखीं गयी है वो करिब 1.4% की तेजी थी.और पिछले हफ्ते में इस स्टाॅक में बहुत अच्छी तेजी देखने को मिली है लगभग पिछले सप्ताह में इस प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.4% की तेजी रहीं हैं. 1 महिने के अंदर इसके स्टाॅक में 17% की तेजी देखने को मिली है. तो अब इसके फंडामेंटल की जानकारी देते हुए आपको बता दे की प्राज इंडस्ट्री कंपनी का मार्केट कॅप 7985 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है.
कंपनी में हिस्सेदारी यानी शेयर होल्डिंग हे उसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी 32% से ज्यादा की है. रिटेल इंन्वेस्टर 40% से ज्यादा है. फोरेन इंस्टिट्यूशन 8.3% है. और इस कंपनी का जो बिजनेस हे वो बाॅयो एनर्जी का है, इंजीनियर फिल्ड में भी ये कंपनी काम करतीं हैं. हायपियोरिटी टाईम से इनका बिजनेस है और कंपनी के पास ज्यादातर रिवेन्यू बाॅयो एनर्जी के सेगमेंट से ही आता है. लगभग 65% का रिवेन्यू बॉयो एनर्जी से ही आता है. प्राज इंडस्ट्री के बॉयो एनर्जी सेगमेंट का बिजनेस ग्लोबल रिलेटेड कंपनीयोंमे से ही एक है, ऐसा नहीं हे की ये प्राज इंडस्ट्री कंपनी छोटी है.
ये है वजह शेयर में तेजी आने की
गवर्नमेंट इसी फिल्ड को आगे बढ़ाने में अग्रेसर है और सरकार पिछले कुछ टाईम से पेट्रोल में ब्लाईनिंग की जाने वाली हे इथेनॉल की, तो इथेनॉल का जो मॅटर हे उसके चलते इस प्राज इंडस्ट्री कंपनी के शेयर में तो उसमें तेजी देखने को मिली है. क्योंकि ये कंपनी इथेनॉल की मॅन्युफ्राक्चरींग करतीं हैं,और हॉय लेवल पर करतीं हैं. इस वजह से इस प्राज इंडस्ट्री का शेयर तेजी से बढ़ रहा है.
इथेनॉल की जो जरूरत आन पड़ी है इस कारण प्राज इंडस्ट्री का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है.इस फिल्ड में और जब जब इस इथेनॉल की डिमांड बढती जायेगी तब तब इसका मुनाफा कंपनी को होता रहेगा और कंपनी ग्रो करतीं रहेगी और इसका शेयर भी तेजी देखने को मिलेगी. कंपनी अपने मॅन्युफ्राक्चरींग फॅसेलीटी की कॅपेसिटी हे उसको बढा़ने को देख रहीं हैं उसपर ज्यादा ध्यान दे रहीं हैं, जितना वो अभी मॅन्युफ्राक्चरींग करते है उससे भी ज्यादा बढ़ाने में वो काम कर रहीं हैं. जिसके चलते भारत के अलग अलग लोकेशन पर ये अपने मॅन्युफ्राक्चरींग युपी लगा भी रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें