शनिवार, 5 अगस्त 2023

Titagarh wagons, Ramakrishna Forgins Company Latest News; दोनों कंपनीयों को मिला आर्डर तो लिया फैसला साथ में काम करने का, तो इनके स्टाॅक में भी आयीं तेजी रिटेल इंन्वेस्टरोंको मुनाफा होगा की घाटा

 

Titagarh Wagons Ramkrishna Forgins Latest New Update


शेयर बाजार में टिटागड वॅगन्स और रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड ये दोनों स्टाॅक में तेजी दिखाई दे रहीं हैं. इसके चलते हम आपको इन दोनों कंपनी के बारे में और इनके शेयर के बारे में जानकारी देने वाले है. इस जानकारी के चलते आपको इन स्टाॅक में तेजी किस कारणसे आयीं है आपको पता चलेगा और ये दोनों स्टाॅक आगे कैसे रहने वाले है ये आपको पता चलेगा. आगे इस स्टाॅक में आपको एन्ट्री लेनी हे की नहीं आपको इन्वेस्टमेंट करना हे की नहीं ये आप सोचिएगा। 





टिटागड वॅगन्स और रामाकृष्ण फोर्जिंग को एक बहुत बड़ा आर्डर मिला है,उनको ये आर्डर रेलवे के काम को लेकर मिला है. रेल के जो पैए हे जिनको हम इंग्लिश भाषा में विल्स कहते हैं उनको बनाने का आर्डर मिला है. रेल के पैय यानी विल्स इंडिया में भी बनते हैं और कभी कभार बाहरसे भी इंडियन रेल के लिए मंगवाते है. पर अभी सरकार ने बाहरसे मंगवाने पर रोक लगाई है, अब जब विल्स की जरूरत रहेगी ये इंडिया में ही बनेंगे ऐसा किया है। और इसलिए टिटागड वॅगन्स और रामकृष्ण फोर्जिंग को रेल के विल्स बनाने का आर्डर सरकार ने दिया है. लगभग 15 लॅक 40 हजार विल्स बनाने का आर्डर इन दोनों कंपनीयों को दिया है. और इस कान्ट्रेक्ट कि कीमत 12226 करोड़ रुपए है.




Ramkrishna Titagarh Rail Weels Limited


इसलिए इन दोनों कंपनीयों ने साथ में ये काम करने का फैसला किया है इस वजह से कंपनीयों ने जाईंड वेंचर बनाया है, जिसका नाम रामाक्रिष्णा टिटागड रेल विल्स लिमिटेड रखा है. दोनों कंपनीयों की हिस्सेदारी इसमें 50-50% की है. इंडिया रेल को इन्हें सारे आर्डर 20 साल में पुरे करके देने है. गवर्नमेंट आफ इंडिया और इनका जो मंत्रालय हे मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे ने बताया है कि, आत्म निर्भर भारत एन‌एसीएल के तहेत टिटागड और रामाक्रिष्णा कंपनीयों को 15 लॅक 40 हजार रेल विल्स का निर्माण करना है.




रामाक्रिष्णा टिटागड रेल विल्स लिमिटेड इस की जाईंड वेंचर्स को 1 एक साल में 40 हजार वील की सफलायींग करनी है. दुसरे साल 60 हजार विल्स की सफलायींग करनी है. तिसरे साल 80 हजार विल्स की सफलायींग करनी है. इसी तरहा ये आंकडे बढ़ने वाले हे. एग्रीमेंट के तहत इन्ह दोनों कंपनीयों को अलग अलग तरीके रेल के विल्स बनाने हे, जिनमें एल‌एचबी कोच के भी विल्स है. वेंगनाईन लोको मोटो ट्रेन जो होती हे उसके भी विल्स और अब जो नई रेल आयीं हे वंदे भारत एक्स्प्रेस इसके लिए भी विल्स बनवाने का आर्डर गवर्नमेंट ने दिया है.



इन को जो नया आर्डर मिला है इनके शेयर में अच्छी खासी तेजी आयीं हूई है. रामाक्रिष्णा फोर्जिंग के स्टाकों में भी तेजी आयीं है. इसके स्टाॅक ने पिछले 6 महीने में इंन्वेस्टरोंको 110% से ज्यादा के रिटर्न बनाकर दिए है. पिछले 12 महीने में तो 200% से ज्यादा के रिटर्न दिए है.और टिटागड वॅगन्स का भी स्टाॅक अच्छी तेजी दिखा रहा है, इसके स्टाॅक ने भी 1 सालमें 380% से ज्यादा के रिटर्न दिए है. और 6 महीने के अंदर इसके स्टाॅक ने 220% से ज्यादा का मल्टीबॅगर रिटर्न दिया है.



अभी इन दोनों कंपनीयों के स्टाॅक में तेजी बनीं रहने वाली है. अगर सप्ताह में भी इसमें तेजी रहने वाली है, ये दोनों स्टाॅक अच्छे हे और आगे भविष्य में भी ये अच्छे रहने वाले है.आप लोग इन दोनों स्टाॅक में शार्ट टर्म, लांन्ग टर्म, इंन्ट्राडे में भी इंन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.जब से इन दोनों कंपनी की जाईंड वेंचर्स की न्युज आयीं है और ये दोनों कंपनीयों मिलकर मॅन्युफ्राक्चरींग युपी भी डालने वाले है इस वजह से कंपनीयों में और भी ग्रोथ आने वाली है. 


https://stocktejee.blogspot.com/2023/08/ramkrishna-forgins-titagarh-wagons-company-joined-ventures-news-2023-latest-news-new-imformation.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Vikas lifecare share: क्या कारण है इसके स्टाॅक में आयीं बहोत तेजी जानीए भाग रहा है शेयर...

Vikas lifecare limited good news for share Stock  Vikas Lifecare Limited: कंपनी पॉलीमर का काम करतीं हैं, रबर कंपाउंड्स प्लॉस्टिक के एडाउसील ...