best profit in midcap stocks
हम आपको ऐसे स्टाॅक बताने वाले हे जिन स्टाॅक के चलते आप अच्छा मुनाफा कमा पायेंगे। अगर आप इन्ह शेयरको लम्बे समय के साथ होल्ड करते है तो ये स्टाॅक आपको अच्छे खासे रिटर्न बनाकर दे सकते हैं। ये ऐसे स्टाॅक हे जो आपको कम से कम 50% के रिटर्न एक साल में देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे 3 स्टाॅक के बारे में हम आपको बताने वाले है। ये स्टाॅक तिनों मिडकैप स्टाॅक हे मिडकैप की इंडेक्स में तेजी बनीं हुईं हैं। इसलिए मिडकैप के स्टाॅक आपके लिए लाए हैं। तो जानते हैं वो कौनसे स्टाॅक हे जो अच्छा प्राफीट देने की क्षमता रखते हैं।
1. Amara Raja Batteries (AMARAJABAT) Stock
ये स्टाॅक 625 रूपए की करंट प्राईस पर ट्रेड कर रहा है। जितनी भी मार्केट में लॅन्ड एसिड वाली बॅटरी आती है उनमें ये कंपनी मार्केट लिडर है। Amron ने आने वाले समय के लिए प्रोडक्शन, मॅन्युफ्राक्चरींग की युनीट तयार की है इसलिए पुरा वर्ल्ड और इंडिया भी इनकी तरफ आकर्षित है इनकी तरफ देख रहा है। बॅटरी के सेगमेंट में एक नया पार्ट जुडने वाला है वो यह है की, लिथियम ऑयरन बॅटरी में ये कंपनी एन्ट्री ले चुकीं है। तो इस कंपनी में ग्रोथ आने की पुरी संभावना है।
लेकिन 1 महिने से स्टाॅक करिब 5% तक डाउन गया है गिरावट इसके स्टाॅक में देखीं गई है। ब्लॉग डिल के बाद इनका स्टाॅक गिरा है फिर भी ज्यादा निचे ये स्टाॅक जाने वाला नहीं है। इस स्टाॅक में आगे जाकर ग्रोथ दिखाई देने वाली है। कम से कम इस स्टाॅक में 30% तक ग्रोथ दिखाई देने वाली है। इनकी जो बॅटरी हे उसमें भी अच्छी सेलींग की तेजी दिखाई देती है। इनके बॅटरी की डिमांड मार्केट में अच्छी है। इस स्टाॅक के बारे में हमने और भी जानकारी लेते हुए और इस स्टाॅक का फंडामेंटल और ॲनेलाईस के बेस पर हम आपको इस स्टाॅक का प्राईस टारगेट हमें 1020 रूपए तक नजर आता है। ये स्टाॅक एक साल में 40% का प्राफीट दे सकता है।
2. Sudarshan Chemical
केमिकल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। सुदर्शन केमिकल कंपनी का जो स्टाॅक है वो शार्ट टर्म और लांन्गटर्म दोनों में अच्छा रहने वाला स्टाॅक है। ये मिडकैप सेक्टर का अच्छा स्टाॅक है। इस स्टाॅक में 6.3% की तेजी देखने को मिली है और ये स्टाॅक तेजी के साथ 494.90 रूपए पर ट्रेड कर रहा है। ये कंपनी पेग्मेंट बनातीं है पेंगमेट्स के सेक्टर में ये मार्केट लिडर है। अलग-अलग कॅटेगीरीके पेंगमेट्स होते हैं इनमें ये कंपनी दुनिया में 4 नंबर पर आतीं है। इस कंपनी की रेंज बहुत लंबी है। 4 हजार से भी ज्यादा कंपनी प्रोडक्ट बनातीं है। ये एक अच्छी कंपनी है और इसका स्टाॅक 5-6 महिने तक 550 रूपए तक पहुँच सकता है ऐसी इस स्टाॅक के बारे में हमारी प्रेडिक्शन बनतीं है।
3. CCL Products Stock
इस्टंट काफी जो आतीं हे मार्केट में जो रेडी टू युज़ कॉफी होती है। जिसे हम रेल में रेस्टोरेंट में देखते हैं इस कॉफी को गरम पानी में डालकर मिक्स करने पर ये कॉफी पीने लायक होती है। इंस्टंट कॉफी का जो एक्सपार्टर है जो सबसे बड़ी कंपनी है वो CCL products है। ये कंपनी इस तरहा के प्राडक्ट बनातीं है इनकी फॅक्टरी भारत के अलावा बाहर देशों में भी है स्विझरलॅड, कुवेत में भी इनकी फॅक्टरी है। और 19 देशों के अंदर इस कंपनी के प्राडक्ट भेजें जातें हैं वहा पर भी इनका मार्केट चलता है ऐसा इनका मजबूत सेगमेंट है।
फायनन्सिअल ईयर 2024 के लिए इन्होंने आगे का अंदाज़ लगाया है की, 2024 फायनन्सिअल ईयर में इस स्टाॅक में 20% की ग्रोथ का अनुमान कंपनी ने लगाया है। अभी इसका स्टाॅक 614.20 रुपए पर है और 6 महीने तक ये स्टाॅक 850 रुपए तक पहुँच सकता है। इस स्टाॅक में एक साल में 30% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
इसी प्रकार हमने आपको 3 मिडकैप शेयर बताये हे जिसमें अच्छे रिटर्न, प्राफीट देने की क्षमता है और ये स्टाॅक आगे जाकर अच्छे रिटर्न देने वाले स्टाॅक साबित हो सकतें है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें