जयप्रकाश पाॅवर वेंचर लिमिटेड स्टाॅक जानकारी
कंपनी पॉवर सेक्टर में काम करतीं है और कंपनी का नाम जेपी पाॅवर वेंचर लिमिटेड है। इस कंपनी का स्टाॅक काफी दिनों से ट्रगल कर रहा है। लोग इस स्टाॅक में उम्मीद बनाये रखें है किसी दिन स्टाॅक में तेजी आये और ये स्टाॅक राॅकेट जैसा चल पडे़। काफी लोगों का पैसा इसके स्टाॅक में फसा है। जिनका भी पैसा फसा है उनको तो यही लग रहा है की, कोई ऐसा हो और इस स्टाॅक में तेजी आ जाये और हम अपने लॉस कवर कर सके। पर अभी तो ये संभावना इस स्टाॅक में नजर नहीं आ रही है।
जेपी पॉवर लिमिटेड का जो स्टाॅक है वो अभी 6.15 पैसे पर है। कंपनी का मार्केट कॅप भी बहुत बड़ा है करिब 4317 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है। कंपनी की शेयर होल्डिंग देखों तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 24% की है। रिटेल ॲन अदर की इंन्वेस्टमेंट इस कंपनी में 48.85% की है। अदर डोमेस्टिक इंस्टीटुशन का 22.18% का इंन्वेस्टमेंट है। और फोरेन इंस्टीट्यूशन का इंन्वेस्टमेंट 4.97% का है। यहाँ प्रमोटर की हिस्सेदारी जो है वो ठीक ठाक है। लेकिन कंपनी पर बहुत सारा डेब्त भी ये और ऐसे कहीं रिजन है जिससे कंपनी का स्टाॅक आगे नहीं बढ़ पा रहा है। कंपनी पर केस भी चल रहा है, इन सारे कारणों की वजहसे ये स्टाॅक बिलकुल भी दमखम नहीं दिखा रहा है।
एक्सपर्ट का मानना है की ये स्टाॅक आने वाले समय में मल्टीबॅर्गर रिटर्न दे सकता है। पर कोई एक्सपर्ट ये भी कह रहे है की इस स्टाॅक को नजर अंदाज करने की बात कर रहे है। कंपनी कर्ज के निचे दबी हुई है और जिससे उबरने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। कंपनी के मेजर हायड्रो और थर्मल प्लांट भी बिक चुकें है। इससे ऐसा माना जा सकता है की कंपनी डुबने के मार्ग पर है।
हमनें इस कंपनी का ॲनेलाईस कीया है। साथ ही साथ ये स्टाॅक आने वाले समय में कैसा रह सकता है। इसके बारे में भी बताया है। हमने दो हफ्तों का फोरकास्ट भी बनाया है की ये जेपी पॉवर वेंचर लिमिटेड का स्टाॅक दो हफ्तों में कैसा रहेगा। इस स्टाॅक का 2 विक का अप और डाउन साईड क्या रहेगा तो बता दे की इस स्टाॅक का अप साइड 6.80 रूपए रहने वाला है और इसका डाउन 5.70 पैसे रहेगा। तो ये था दो हफ्तों का अप और डाउन साईड हमें उम्मीद है की ये सही साबित हो।
अगर आप इस स्टाॅक में पहले से इंन्वेस्टर हो और आपका पैसा इस स्टाॅक में फसा हुआ है। तो इस स्टाॅक में आपको अपने लॉस कवर करने का मौका मिलेगा आप कोई भी जल्दबाजी ना करे हमारी राय है की आप इस स्टाॅक में 1 साल के लिए तो बने ही रहें। हमें उम्मीद है की 2013-24 में स्टाॅक अपना अच्छा परफॉरमेंस दिखा सकता है। 1 साल के अंदर इस स्टाॅक में अरनिंग प्रोटेशियल 20% से ज्यादा का बन सकता है। ऐसा हमने जो ॲनेलाईस किया है इससे पता चलता है। तो आप इस अरनिंग प्रोटेशियल को ध्यान में रखकर अपने लॉस को कवर कर सकते है। इस स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट करने से पहले आप भी इस जेपी पॉवर वेंचर लिमिटेड के कंपनी के बारे में जानकारी निकाले साथ ही साथ अपने फायनन्सिअल ॲडवाईजर से सलाह भी ले और फिर इस स्टाॅक के बारे में सोच ले।
https://stocktejee.blogspot.com/2023/07/jp-power-ventures-limited-new-update-share-news-.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें