शनिवार, 24 जून 2023

सनगोल्ड कॅपिटल लिमिटेड कंपनी का स्टाॅक दे सकता है मल्टीबॅगर रिटर्न हो सकता है तगड़ा मुनाफा

 


सनगोल्ड कॅपिटल लिमिटेड शेयर ॲनेलाईस

सनगोल्ड कॅपिटल लिमिटेड कंपनी ये कंपनी फायनेंन्स सेक्टर से जुड़ी हुई है और कंपनी बहुत से प्रोजेक्ट में ये लोन ऑफर्स करतीं है। इसके स्टाॅक ने इन दिनों मार्केट में तेजी बनाई है। सनगोल्ड कॅपिटल का स्टाॅक अभी 2.67 पैसों पर ट्रेंड कर रहा है। इस कंपनी का मार्केट कॅप ज्यादा तो नहीं है सिर्फ 5 करोड़ रुपए का इसका मार्केट कॅप है। तो पैनी स्टाॅक ऐसे ही होते है जो आगे जाके मल्टीबॅगर साबित होते है क्योंकि कंपनी अच्छा प्रदर्शन करतीं है कंपनी को मुनाफा होता रहता है। अगर कंपनी को मुनाफा होता है तो कंपनी के स्टाॅक में भी उछाल आता है। यहाँ पे हम सनगोल्ड कॅपिटल लिमिटेड कंपनी के स्टाॅक की बात कर रहे है तो ये स्टाॅक आने वाले समय में कैसा रह सकता है और कितने% तक ये ग्रो कर सकता है इसके बारे मे हमने जो जानकारी निकाली है वो ही आपके साथ शेअर करेंगे। 


इस स्टाॅक ने मात्र एक ही महीने में 33% तक के रिटर्न बनाके दिये है। एक महीने पहले ये स्टाॅक 1.90 रूपए पर हुआ करता था। अब ये स्टाॅक 2.67 रूपए पर है। अगर आप पिछले 1 साल का डाटा देखेंगे तो इस स्टाॅक ने 70% तक के रिटर्न बनाके दिए है। 3 साल में भी इस स्टाॅक ने अच्छे रिटर्न बनाके दिए है जो 400% तक रहे है। 3 साल पहले नवम्बर-दिसम्बर में इसका स्टाॅक 0.55 पैसे का हुआ करता था। तब से इस स्टाॅक ने 400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस पेन्नी स्टाॅक ने बनाके दिया है। 


तो इस स्टाॅक का भविष्य कैसा रहेगा, इसका स्टाॅक कैसे रहेगा ये स्टाॅक 2023 में कितने % तक ग्रो कर सकता है और ये स्टाॅक कितने  % तक मुनाफा करवा सकता है यही जानकारी आपको देंगे इस कंपनी के ट्रेंथ पाईंट क्या है जिसके चलते आने वाले समय में यह कंपनी ग्रोथ बना सकते है। कंपनी का हमनें ॲनेलाईस किया है, कंपनी की स्टडी की है उसके चलते ये फोरकास्ट भी तयार की है तो पहले इसके ट्रेंथ पाईंट जानते है। 


सनगोल्ड कॅपिटल लिमिटेड कंपनी के ट्रेंथ पाईंट

  • कंपनी पर कर्ज बिलकुल भी कम है। कंपनी पर ज्यादा डेब्त नहीं है तो ये इसका सबसे अच्छा ट्रेंथ पाईंट है। 
  • मनी फ्लो इंडेक्स इसका ओवरबोट हुआ है यानी खरिदारी बनीं है। 
  • बुक व्हॅलू पर शेयर इंम्प्रुव हुआ है तो ये भी इसका ट्रेंथ पाईंट है। 
  • कंपनी 0 प्रमोटर प्लेजिंग। प्रमोटर की प्लेजिंग यानी कंपनी प्रमोटर के पास स्टाॅक गिनवी रखते है तो ये भी इसका 0 है। 

तो ये कंपनी के कुछ ट्रेंथ पाईंट है जो कंपनी को और भी मजबूत बना सकते है। कंपनी की अपारच्युनीटी अच्छी बन रहीं है तो कंपनी सनगोल्ड कॅपिटल का ये स्टाॅक मल्टीबॅगर साबित हो सकता है। और बहुत सारे जो एक्सपर्ट लोग है वो भी इस स्टाॅक को खरीदने की सलाह दे रहे है। लेकिन फिर भी आप किसी भी कंपनी में इंन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो कंपनी के बारे में और भी जानकारी निकालनी होती है ऐसा नहीं है की किसीने कहा और लगाया पैसा तो आप समझ गये होगे की हम क्या कह रहे है। 


सनगोल्ड कॅपिटल लिमिटेड के स्टाॅक की कैसी रहेगी मुवमेंट

तो ये स्टाॅक 2 हफ्तो में कितना अप और कितना डाउन जा सकता है। तो ये स्टाॅक 3.40 रूपए तक अप जा सकता है और 2.50 पैसे तक ये स्टाॅक निचे यानी डाउन आ सकता है। अगर कोई साल भर के लिए इस स्टाॅक को अभी खरिद कर होल्ड करता है तो इसका अरनींग प्रोटेशियल 1 साल में 35% तक बन सकता है। ये एक साल में 35% तक के रिटर्न दे सकता है। अगर कोई भी इंन्वेस्टर 3 महिने यानी बिलकुल ही शार्ट टर्म के लिए इंन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो इस स्टाॅक से 3 महिने ने में 20% तक के रिटर्न पा सकता है। हमने इस स्टाॅक का ॲनेलाईस किया है ॲनेलाईस के मुताबिक ठीक बैठने की उम्मीद है। पर ये शेयर बाजार है यहाँ कुछ चेंज होते टाईम नहीं लगता है। 


https://stocktejee.blogspot.com/2023/06/sungold-capital-ltd-news-update-share-analysis-stock-imformation.html


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Vikas lifecare share: क्या कारण है इसके स्टाॅक में आयीं बहोत तेजी जानीए भाग रहा है शेयर...

Vikas lifecare limited good news for share Stock  Vikas Lifecare Limited: कंपनी पॉलीमर का काम करतीं हैं, रबर कंपाउंड्स प्लॉस्टिक के एडाउसील ...