गुरुवार, 8 जून 2023

Sugar Company Stock; Adani Enterprises से है नाम जुड़ा शेयर है जबरदस्त!

 

Renuka Sugar Ltd Latest News


जिस स्टाॅक के बारे में में बता रहा हूँ जिसका नाम है श्री रेणुका शुगर लिमिटेड। अदानी इंटरप्राइजेस से इस स्टाॅक का नाम जूडा हूआ है। ये स्टाॅक बहुत अच्छा स्टाॅक है और आने वाले समय में ये और भी तेजी इस स्टाॅक में देखने को मिलने वाली है। कल भी इस स्टाॅक में तेजी देखने को मिली है लगभग एक ही दिन में इस स्टाॅक में 7 जून को करिब 6.4% का उछाल देखने को मिला है। हालांकि आज 8 जून को स्टाॅक में 1.91% की गिरावट हुई है। पर ये शेयर बाजार है और स्टाॅक में हर समय हलचल देखने को मिलती है। इस स्टाॅक का हमनें शार्ट ॲनेलाईस किया है जो आपसे शेअर करेंगे। 


कंपनी शेयर बाजार में 5 नवम्बर 2005 को लिस्टेड हुईं थी। इसका जब IPO आया था तब इसका स्टाॅक 13 रुपए थी और आज इस स्टाॅक की किमत 43 रूपए से ज्यादा पर ये ट्रेंड कर रहा है। इस स्टाॅक ने बिच के सालों में ज्यादा प्राफीट नहीं दिया है। लाॅसेस ज्यादा रहे है लेकिन कंपनी अभी रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। 


रेणुका शुगर लिमिटेड के शेयर की प्राईस करंट में ये 43.70 रूपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टाॅक में 52 विक का जो लो और हाय जो देखने को मिला है ओ 68.75 रूपए इसका 52 विक में हाय रहा है और 39.20 पैसे इसका लो रहा है। इस रेणुका शुगर लिमिटेड कंपनी के स्टाॅक का ट्रेडिंग भी अच्छी चल रही है बायींग और सेल्लींग बहोत जबरदस्त है। कंपनी का मार्केट कॅप भी 9482 रूपए है कंपनी का ज्यादा का मार्केट कॅप है। शेयर होल्डिंग पॅटर्न में प्रमोटर की इंन्वेस्टमेंट 62% से ज्यादा की है। रिटेल ॲन अदर यानी पब्लिक इंन्वेस्टमेंट 23% से ज्यादा की है। अदर डोमेस्टिक इनस्टिटूशन की शेयर होल्डिंग 11.43% की है और फोरेन इनस्टिटूशन की 2.96% की है। 

Renuka Sugar Ltd Fundamental

अब इसके फंडामेंटल्स देखे तो कंपनी के फंडामेंटल्स इसका p/b ratio -4.81 है, रिटन ऑन कॅपिटल इंम्प्लाइ याने ROCE इसका 14.73 है। EV/EBITDA 26.13 है। यहाँ debt to equity -7.96 है। प्राफिटॅबिलीटी रॅशो की बात करें तो op profit margin 7.29% है। नेट प्राफीट मार्जिन 1.85% का है। ROA इसका 1.60%। और FII की बात करें तो उसके फिगर भी ठीक है। 


पिछले कुछ दिनों से कंपनी के स्टाॅक में तेजी देखने को मिल रही है। रेणुका शुगर लिमिटेड का स्टाॅक अच्छा साबित होने वाला है। और इस स्टाॅक को लेने की सल्ला भी एक्सपर्ट दे रहे है। तो इस कंपनी में हम इंन्वेस्टमेंट कर सकते है। आप भी और जानकारी निकाल कर इस स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट कर सकते है। या लेने के लिए अपने फायनन्सिअल ॲडवाईजर से सल्ला मशवरा कर सकते है। लेकिन हमारे अध्ययन से ये एक बेहतर स्टाॅक साबित होने वाला है। 


https://stocktejee.blogspot.com/2023/06/renuka-sugar-stock-share-news-new-update.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Vikas lifecare share: क्या कारण है इसके स्टाॅक में आयीं बहोत तेजी जानीए भाग रहा है शेयर...

Vikas lifecare limited good news for share Stock  Vikas Lifecare Limited: कंपनी पॉलीमर का काम करतीं हैं, रबर कंपाउंड्स प्लॉस्टिक के एडाउसील ...