हिन्दूस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड शेयर लेटेस्ट न्यूज़
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड शेयर क्यूँ बढ़ रहा इतनी तेजी से ये है कारण!
कुछ स्टाॅक ऐसे भी होते है, जिनके प्राईस बहोत ही ज्यादा होते है। जो आम आदमी खरिदने से पहले सौ बार सोचता है। इन स्टाॅक को खरिदने की पसंद होने के बावजूद वो किसी अच्छे पेन्नी स्टाॅक की तलाश में होता है। ऐसा नहीं है कि पैन्नी स्टाॅक ही अच्छे रिटर्न देते है कुछ स्टाॅक महंगे जरूर होतें है लेकिन इनमें काबिलियत कुटकुट कर भरी होती है। तो आज ऐसे ही कीसी मंहगे पर अच्छे स्टाॅक की जानकारी आपको देंगे इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। कंपनी का नाम है हिंदूस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड और ये एयरलाइन्स के सेगमेंट में कार्यरत है। इस कंपनी का मार्केट कॅप बहोत ही बड़ा है करिब 1,23,758 करोड़ का इसका मार्केट कॅप है। और इन दिनों ये स्टाॅक मार्केट में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि यह स्टाॅक महंगा है इस स्टाॅक की कीमत आज 3661 रूपए है। इसके बावजूद भी इसकी बायनिंग इन दिनों 100% हो रही है। ये स्टाॅक शेयर मार्केट में बहुत ही ग्रो कर रहा है।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का स्टाॅक बहुत ही अच्छा स्टाॅक है। और ये मार्केट में तेजी दिखा रहा है, तेजी दिखाने का एक मुख्य कारण ये भी है की, अमेरिका की एक कंपनी का इस कंपनी के साथ ऑर्डर के संदर्भ में ॲग्रिमेंट हुआ है जिसके चलते इसके स्टाॅक में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इस कंपनी में ऑर्डर की कोई कमी नहीं है और ये अच्छा प्रदर्शन भी कर रहीं है इसके चलते ये स्टाॅक उछल रहा है।
पिछले 1 साल का रेकार्ड भी आप देखेंगे तो इस हिंदूस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्टाॅक ने बहोत ही शानदार प्रदर्शन किया है। ये कंपनी डिफेंस के लिए मॅन्यूफ्राक्चिरींग या प्रोडक्ट बनातीं है। तो इस कंपनी का अमेरिका के जेई एरोस्पेस के साथ एक करार हुआ है तो ये दोनों कंपनीया मिलकर फायटर जेट (Fighter Jet) तेजस 2 का इंजिन बनवायेंगी तो इस न्यूज़ के बाद से इस स्टाॅक में तेजी आगे बढ़ सकती है और ये स्टाॅक आगे बहुत ही अच्छा ग्रो कर सकता है। बहोत अच्छे मार्जिन इस स्टाॅक में बनने वाले है।
जेेेई एरोस्पेस जो युएसए कंपनी है और ये बहोत सालों से इंडिया में काम कर रहीं है। लेकिन जो F414 नंबर का एक स्पेशियल इंजिन होता है तो इसका प्रोडक्शन ये इंडिया में करने वाले है हिंदूस्तान एरोनॉटिक्स कंपनी के साथ मिलकर ये इंजिन इंडियन एयरफोर्स के लिए बना रहे है तो इस कंपनी के स्टाॅक में तेजी देखने को मिली है। और तेजी इस स्टाॅक में बनी रहने वाली है।
अभी ये स्टाॅक 3661 रूपए की मॅक्सिमम प्राईस पर ये ट्रेड कर रहा है। लेकिन इस कंपनी का स्टाॅक आपका पैसा 1 साल में भी डबल करवा सकता है ऐसी इसकी क्षमता है। इस कंपनी के पास ऑर्डर तो बहोत ही है। और ट्रेडिंग भी इस स्टाॅक में बहोत हो रही है। और इस स्टाॅक में बहुत ज्यादा अपारच्युनीटी भी है। इसके चलते ये स्टाॅक आने वाले समय में बहुत ही अच्छा ग्रोथ दिखाने वाला है।
तो ये स्टाॅक सालभर अच्छा रहने वाला है। ये स्टाॅक लंम्बे समय की इंन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छा स्टाॅक साबित हो सकता है। ऐसा नहीं है की आप शार्ट टर्म में पैसा नहीं बना सकते आप शार्ट टर्म में भी पैसा बना सकते है लेकिन ये स्टाॅक लांन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देने वाला स्टाॅक दिखाई दे रहा है। आप मिनीमम 1 साल के लिए भी इस स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट करेंगे तो ये स्टाॅक 1 साल में कमसे कम 40-45% से भी ज्यादा का अरनींग प्रोटेशियल इस स्टाॅक से बनता हुआ नजर आ रहा है।
https://stocktejee.blogspot.com/2023/06/hindustan-aeronautics-ltd-latest-news-new-update.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें