मंगलवार, 6 जून 2023

Birla Soft Stock News: आय टी सेक्टर का बढ़ीया शेयर कर रहा है ग्रो..

 

Birla Soft Share Analysis

बिरला साफ्ट भी एक आय टी कंपनी है। डाटा ॲनेलेटीक्स इंटेलिजेंट ऑटोमेशन क्लाउड ब्लॉक चैन प्रोवाइड करती है और इनके सोलुशन भी इन ये राउंड बिस टेक्नालॉजी है। ब्लॉक चैन ऐसी टेक्नोलॉजी है  जो ने नेक्स्ट हॅपीनिंग टेक्नोलॉजी है।और कोई कंपनी ब्लॉक चैन पर काम कर रहीं है, इंटीलिजेन्ट ऑटोमिशन ॲन्टीफिशीयल इंटेलिजेंन्ट्स बिग डाटा क्लाउड कंपनी पे काम कर रहे है। तो आने वाले समय में बहोत ज्यादा ग्रोथ का स्कोप है। कंपनी अमेरिका से सबसे ज्यादा रिवेन्यू जनरेट करतीं है करिब 10% से ज्यादा। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड से अराउंड 5% से ज्यादा का रिवेन्यू जनरेट कर रही है। तो इसका मेजर रिवेन्यू जंक है ओ usa से आ रहा है। और साथ ही साथ मॅन्यूफ्राक्चरींग से सबसे ज्यादा कंपनी रिवेन्यू जनरेट कर रहीं है। 


बैंकींग ॲन फायनेन्सिअल सर्विसेस से करिब 17% का है। और energy and utility से 15% के आसपास है। और लाईफ सायन्स से लगभग 21% रिवेन्यू जनरेट कर रहीं है। तो ये मेजर सेक्टर है जिसके लिए सर्विसेस प्रोवाइड कर रहीं है। और यहाँ से रिवेन्यू जनरेट कर रहीं है। यहाँ मॅन्यूफ्राक्चरींग और BFASAI इन दोनों में अगर ग्रोथ होती है तो इनके बिजनेस में भी ग्रोथ होती है। अगर सारी बातों की जानकारी हम लेते हैं तभी हम स्टाॅक को लेने का कांफिडंट्ली एक डिसीजन ले सकते है। 


शेयर होल्डिंग पॅटर्न

प्रमोटर इस कंपनी में 41% के हिस्सेदार है। रिटेल ॲन अदर यानी पब्लिक की इंन्वेस्टमेंट 26% और क्वालिफाइड इंन्वेस्टर का इंन्वेस्टमेंट 34% के आसपास देखने को मिल रहा है। अगर कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 20,30% से अधिक हो तो कंपनी थोड़ा बहुत तो दमखम रखतीं ही है। क्वालिफाइड इंन्वेस्टर की शेयर होल्डिंग birla soft company में अच्छी है। क्वालिफाइड इंन्वेस्टर ओ होते है जिन्हें कंपनी के बारे में लगभग बहोत कुछ पता ही होता है। और इनकी इंन्वेस्टमेंट इस स्टाॅक में और भी प्रभावित करतीं हैं। 


Birla Soft Company Fundamental

कंपनी अच्छा खासा डिविडेंड प्रोवाईड कर रहीं है। बिरला साॅफ्ट कंपनी भी प्राफीटीबल है। कॅश फ्लो भी पाॅजिटीव्ह है।यहाँ पिट्रोसकी स्कोर 7.00 का है तो लांन्ग टर्म के लिए अच्छी खासी है। ग्राहम नंबर के हिसाब से महंगे दामों पर मिल रहा है।  ROE रिटर्न ऑन इक्विटी 13.2% है जो बेहतरीन है। ROCE रिटर्न ऑन कॅपिटल इंम्प्लाइ बेहतर है 17.5%। DEBT तो ना के बराबर है। प्राईस टू अर्निग रॅशो, PG रॅशो के हिसाब से स्टाॅक ओव्हर‌व्हॅलूड है। 


तो हमें फंडामेंटल्स के साथ ही टेक्निकल ॲनेलीसीस भी करना चाहिए। हम आपको बता दे की, टेक्निकल ॲनेलीसीस के हिसाब से कंपनी में ज्यादा ग्रो करने की क्षमता है। कंपनी 6 गुना तक बढ़ सकती है। बिरला साफ्ट एक स्ट्रांग कंपनी है इसका मार्केट कॅप 9342 करोड़ रुपए का है। तो आपको पता चल ही गया होगा की हमें इस स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट करनी चाहिए की नहीं। 


https://stocktejee.blogspot.com/2023/06/birla-soft-stock-news-new-update.html


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Vikas lifecare share: क्या कारण है इसके स्टाॅक में आयीं बहोत तेजी जानीए भाग रहा है शेयर...

Vikas lifecare limited good news for share Stock  Vikas Lifecare Limited: कंपनी पॉलीमर का काम करतीं हैं, रबर कंपाउंड्स प्लॉस्टिक के एडाउसील ...