Andhra Cement Latest News
Andhra Cement कंपनी का स्टाॅक जो इंन्वेस्टर को मालामाल कर रहा है। शेयर में ऐसी भयंकर तेजी देखने को मिल रही है। जिस तरह की तेजी इस स्टाॅक में देखने को मिल रही है उसके चलते ही इंन्वेस्टरोंको बहतरीन रिटर्न मिले है। क्योंकि इस स्टाॅक ने 1 ही महीने में 175% से ज्यादा के रिटर्न दिए है। इतने बड़े कम समय में रिटर्न से ऐसा प्रतीत हो रहा है की सचमे ं शेयर राॅकेट की गती से आगे बढ़ रहा है। एक महिने में इतने रिटर्न देने के बावजूद ये ग्रो कर ही रहा है।
लास्ट 20 दिनों की ही बात करे तो इस स्टाॅक में 162% का उछाल देखने को मिला है। मई महिने की 10 तारिक की ही प्राईस देखे तो 57.60 रुपए पर ये ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब आप देखें तो ये 151.05 पैसे पर शुक्रवार को nse पर क्लोज हुआ है। इस स्टाॅक का 52 विक का अप और लो भी यही रहा है 151.05 रुपए ही इसका हायेस्ट प्राईस रहा है और 54.90 रुपए इसका लो रहा है। जब शुक्रवार को मार्केट क्लोज होने के कगार पे था तब भी इस आंध्रा सिमेंट्स के स्टाॅक में 5% की ग्रोथ ही नजर आ रही थी।
अगर आप भी इस स्टाॅक में इंन्वेस्ट करना चाहते है। तो नो डाउट जिस गती से ये ग्रो कर रहा है एक बेहतरीन स्टाॅक साबित होने की उम्मीद है। लेकिन स्टाॅक में इंन्वेस्ट करने से पहले आंध्रा सिमेंट्स लिमिटेड की इंड्रस्टी की क्या ताकत है, क्या कमजोरी है, इस स्टाॅक में कितनी अपारच्युनीटी बनतीं है। इसके थ्रॅट्स जो है उसके बारे में जानकर ही इस स्टाॅक में इंन्वेस्ट करे।
कंपनी तो construction materials कंपनी है। कंपनी का मार्केट कॅप 1389.50 करोड़ का है। इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 68.73% की है। रिटेल ॲन अदर यानी पब्लिक इन्वेस्टमेंट 22.21% की है। कदर डोमेस्टिक इनस्टिटूशन की 9.06% की हिस्सेदारी है। कंपनी का अभी स्टाॅक 151.05 रुपए पर है। में इसको लेने की सल्लाह तो नहीं दुंगा लेकिन ये जिस प्रकार की ग्रोथ कर रहा है। इसिके चलते ये उम्मीद की जा सकतीं है की ये लांन्ग टर्म और शार्ट टर्म दोनों में ये अच्छा स्टाॅक साबित हो सकता है। अभी हम अपने पोर्टफोलियो में इस स्टाॅक को शामिल कर सके ऐसी स्टाॅक की पोजीशन नजर आ रही है। आंध्रा सिमेंट्स के स्टाॅक का फ्यूचर बेहतरीन होगा ऐसी हम उम्मीद कर सकते है।
हम ऐसे स्टाॅक की तलाश में होते है, जो कम समय में हमें ज्यादा से ज्यादा के रिटर्न बना के दे ऐसी सोच तो लगभग सभी की होती है। बढ़े प्राफीट के चक्कर में थोड़े ही प्राफीट देने वाले स्टाॅक को हम भुल जाते है। बढ़ा मुनाफा कमाने की लालच में हमें लासेस का सामना करना पड़ता है। तो ये आप ध्यान में जरूर रखीये गा की ज्यादा लालच कर कीसी भी स्टाॅक को बिना स्टडी के या फायनन्सिअल ॲडवाईजर की सल्ला उनकी राॅय को जरूर महत्व दे।
https://stocktejee.blogspot.com/2023/06/andhra-cements-limited-share-news-175.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें