Trident Company Stock Analysis
ट्रायडेंट कंपनी का शेअर्स जो कि एक पेन्नी स्टाॅक के दाम पे ट्रेंड कर रहा है। इस स्टाॅक को हमे बाय करना चाहिए कि नहीं करते है तो ये स्टाॅक हमें कितना प्राफीट देने की क्षमता रखता है। ट्रायडेंट लिमिटेड कंपनी जो कोई शेअर्स मार्केट में इंवेस्टर है ओ कंपनी को जानते ही है। में आपको इस स्टाॅक के बारे में जानकारी देना चाहुगा। मैंने इस स्टाॅक का अध्ययन कर के इसका ॲनेलाईस किया है। कैसा स्टाॅक है ये मल्टीबॅगर रिटर्न दे सकता है कि नहीं। इसके फर्नामेंटल्स स्ट्रांग है कि नहीं। ॲज् रिटेल इन्वेस्टर हमें इस स्टाॅक में इन्वेस्ट करना चाहिए की नहीं करते है इसपर विशेष विश्लेषण।
हमें ऐसे स्टाॅक को अपने पोर्टफोलियो मे शामिल करना चाहिए जो पिछले पांच छे़ सालों में हाॅयर ॲन हॉयर बनाके चल रहे हो। उनके शेअर्स प्राईस में ॲप्रेशियंस हो रहा हो। प्राईस में ॲप्रेशियंस होता है दो कारणों से या तो पम्पाईन डम कर रहा हो या वाकई कंपनी के सेल्स में ग्रोथ हो रही हो। कंपनी के सेल्स में ग्रोथ होती है प्राफिटीबीली में ग्रोथ होती है। उनके रिव्हेनू में ग्रोथ होती है। तो ऐसी कंपनी में अगर हम इन्वेस्ट करते है तो हमें रिटर्न मिलने के चान्सेस जादा रहते हैं।
अब बात करते है ट्रायडेंट लिमिटेड के बारे में कंपनी बेड, बाथ,पेपर, यार्न में तो प्रोडूस मॅन्युफाॅक्चर करती ही करती है। साथ ही साथ chemical, energy, और fmcg सेक्टर में भी है। आप को पता है कि कंपनी fmcg मे भी जा रही है। energy मे भी जा रही है। और chemical मे भी जा रही है। Trident limited का देखे तो Leading Integrated Home Textile Manufactures है साथ ही साथ World's Largest wheat Straw -Based Paper Manufactures भी है। तो कोई भी कंपनी अपने बिझनेस सेगमेंट मे लार्जेस्ट है और उस बिझनेस सेगमेंट मे ग्रोथ का स्कोप है तो ऐसी कंपनी मे हम इंवेस्ट करने का डिसाइड कर सकते है।
अब इसका ओवर आल Q3FY 2023 का इंन्कम स्टेटमेंट इनका जो मेजर बिजनेस है ओ आ रहा है। बेड ॲन बाथ लिनेन्स से जो भी इनके प्रोडक्ट प्रोडूस कर रहे है मॅन्युफॅक्चर कर रहे है। तो जादा रिवेन्यू जनरेट हो रही है। रिसेंटली Quater Highlight देखे तो टोटल इंन्कम में come pair to previous year यहाँ पे डिक्लाईन हुआ है। साथ ही साथ प्राफीटीबीली की बात करे तो प्राफीट में भी डिक्लाईन हुआ है। पिछले Quater से हम कंम्पेअर (compair) करें तो ठीक यहाँ इसके ओवरआल सेल्स पर सेल्स में आप देखें तो कभी ग्रो होती है तो कभी डिक्लाईन होता है। इसमें आपको ग्रो देखने को मिलती है वही पे सेम हाॅल है Ebitda का। और कभी प्राफीटीबीली में ग्रोथ देखने को मिलती है तो कभी प्राफीटीबीली में डिक्लाईन दिखता है।
शेअर्स होल्डिंग पॅटर्न
प्रमोटर (Promoter) - प्रमोटर की शेअर्स होल्डिंग 73.19% है। पिछले कुछ Quater में प्रमोटर ने अपनी शेअर्स होल्डिंग बढ़ाई है। शेअर्स 70 रूपए पर था और अभी 30-35 रूपए पर है फिर भी प्रमोटर ने शेअर्स होल्डिंग बढ़ाई है ये हमारे लिए अच्छे संकेत है। कंपनी के फर्नामेंटल्स क्या है। प्रमोटर विश्वास करते है आने वाले समय में इसलिए उन्होंने अपनी शेअर्स होल्डिंग बढ़ाई है।
Retail and Other- यहाँ पर पब्लिक शेअर्स होल्डिंग 24.35 है। और फोरेन इस्टिट्युशन शेअर्स होल्डिंग ना के बराबर है 2.43% है तो सबसे important फैक्टर क्वालिफाईड इंवेस्टर ने इन्वेस्टमेंट नहीं करी है।
तो ये हमारे लिए सिधा सिधा हिंट है कि इसमें अपनी पोर्टफोलियो का बल्क इन्वेस्टमेंट नहीं करना है। यानी कि अगर हम 1 लाख रुपए इंवेस्ट करना चाहते हैं तो सिर्फ 5000 या 6000 रुपए ही इन्वेस्ट करे। क्योंकि यहा पे दिखाई देता है कि इंस्टिट्यूशन पर्टिकुलर स्टाॅक में इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहा है प्राइस कम होने के बावजूद।
कंपनी का मार्केट कॅप 16957 करोड़ रुपए है। कंपनी डिविडेंड भी देती है 18 अगस्त 2022 को भी प्रती शेअर्स के हिसाब से 0.36 पैसे का डिविडेंड दिया था। 52 weeks का देखे तो 50.80 रूपए अप रहा था और 25.05 पैसे डाऊन रहा। कंपनी की फेस व्हॅलू 1 का है। फेस व्हॅलू 1 का है तो कंपनी ने 13 दिसंबर 2019 को जो फेस व्हॅलू 10 था उसको स्प्लिट करके यानी कि 10 का था उसे 1 का कीया।
कंपनी में जादा रिस्क लेके इन्वेस्टमेंट नहीं करनी है कुछ पाइंट अच्छे नजर आते हैं तो कोई जोखिम भरे दिखाई देते है।
https://stocktejee.blogspot.com/2023/05/trident-company-share-analysis-news.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें