Hindustan Copper Stock News And Share Analysis
हिदूस्तान कोप्पर जो की मेटल सेक्टर की कंपनी है और इसकी स्थापना 1967 को हई। इंडिया की गवर्नमेंट सेक्टर की कंपनी होने के बावजूद देश की एकमात्र उध्र्वा कार एकीकृत तांबा उत्पादक कंपनी है। कोप्पर माईंड से लेकर पुरा प्रोसेसिंग तक जो भी काम होता है कोप्पर निकालने का तो सारे प्रोसेसिंग को ये कंपनी कंम्पलेट करती है। कोप्पर बनाती है कोप्पर के प्राडक्ट बनाती है। कोप्पर की बहुत ही बड़ी कंपनी है। यहाँ पर हम बात करेंगे इस के शेयर की पिछले दिनों से स्टाॅक में बहुत अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।
स्टाॅक की पोजीशन सुधरती हुई दिखाई दे रही है। स्टाॅक ग्रो करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें तेजी ऐसे ही बनीं रहेगी अभी ये 111.10 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है तो क्या स्टाॅक की 300 रूपए के पार जाने की संभावना बनती है कि नहीं। लान्ग टर्म के लिए इंन्वेस्टमेंट करते हैं तो कितना रिटर्न ये स्टाॅक दे सकता है लान्ग टर्म के लिए अच्छा है की शार्ट टर्म के लिए तो इसपर ॲनेलाईस किया है तो ये जो मैंने फोरकाॅस्ट बनायी है आपसे शेअर कर रहा हूँ।
कोरोना टाईम में कोप्पर के प्रोडक्शन में कमी आयी थी। उसका कारण है चायना का बेस मार्केट और मार्केट चायना के उपर बहुत डिपेंड है। अभी 2023 में कोरोना लगभग खतम हो गया है। तो फिर से दोबारा जो मेटल कंपनी या है उनकी प्रोडक्शन में तेजी लौट ती हुई देखने को मिल है तो इनका फायदा जो भी मेटल और मायनिंग के जो शेयर है उनमें देखने को मिला है।
हिंदुस्तान कोप्पर लिमिटेड कंपनी के शेयर में भी भारी व्हॅलूम के साथ दोबारा से खरीदारी भी लौट रही है। खरीददार भी बहुत ज्यादा स्टाॅक बाय कर रहे है। एक्सपर्ट भी यहाँ खरीदारी करने की सल्लाह दे रहे है तो आने वाले समय में यहाँ खरीदारी बनीं रहेगी। आप देख रहे है की 110 रूपए के पार अभी ये ट्रेड करता दिखाई दे रहा है तो इस साल ये स्टाॅक 150,200 के पार जाने की संभावना बनीं है। तो मान सकते है की लंम्बे समय के लिहाज से एक अच्छा स्टाॅक है। अगर आप ऐसे ही किसी मेटल सेक्टर की स्टाॅक में इंवेस्टमेंट करने की सोच रहे है तो ये हिंदूस्तान कोप्पर का स्टाॅक एक अच्छा पर्याय है। मेरे हिसाब से ये 'A' कॅटेगीरीका स्टाॅक है लंम्बे समय में ये अच्छा रिटर्न देगा जरूर।
तो 2023 में ये स्टाॅक कैसा रहेगा इसका फ्यूचर कैसा रहेगा तो जानते पाईंट टू पाईंट। जो हमने ॲनेलाईस किया है जो भी फोरकाॅस्ट बनायीं है अगले 2 विक्स और महीनों का उसके चलते 2023 इस साल में ये कैसा रहेगा इसकी जानकारी आपको समझ में आयेगी पहले 2 हफ्तों का जो फोकस रहेगा ओ देखेंगे।
हिंदुस्तान कोप्पर के स्टाॅक का 2 हप्तों का फोकस
1 जून में ये 112.05 रूपए के आसपास ही ट्रेड करता दिखाई देगा। 2 जून को ये थोड़ा ग्रो कर 114.20 रूपए पर रहेगा। 5 जून में उछाल के साथ 116.30 रूपए पर ट्रेड करता नजर आयेगा। 6 जून को ये 114.70 रूपए पर आयेगा 7 जून को ये स्टाॅक 115.50 पैसे पर दिखेगा। 8 जून में ये 114.60 रूपए पर आयेगा 9 जून में ये 115.10 रूपए के आसपास दिखाई दे सकता है। 12 जून को ये 116.50 रूपए 13 जून को ये 117 रूपए तक जा सकता है। 14 जून को ये 116.80 रूपए 15 को ये 116 रूपए और 16 जून को ये 115.60 रूपए के प्रति दाम पर ट्रेंड कर रहा दिखाई देगा।
तो ये था हिंदुस्तान कोप्पर लिमिटेड का कमिंग 2 हफ्तों का फोकस प्राईस में थोड़ा उपर निच्चे हो सकता है लेकिन अच्छी स्टडी करके अच्छा अध्ययन करके ॲनेलाईस तयार करते हैं और कभी कभार प्राईस में थोड़ा डिफरेंस हो सकता है। अभी देखते हैं इसके मंथ वाईज फोरकाॅस्ट के ॲनेलाईस की मंथ वाईज शेयर कैसा रहेगा।
महीनों के हिसाब से ये कैसा रहेगा
कल से जून स्टार्ट हो रहा है तो जून से ही लेंगे तो जून महीने में ये स्टाॅक 117.50 रूपए के प्रति दाम पे ट्रेंड करता दिखाई देने वाला है जून महीने में। जूलाई मे ये 113.50 रूपए पर आयेगा। अगस्त में ये देखने को मिल सकता है 116.50 रूपए पर। सितम्बर में ये 108.50 रूपए की लो प्राईस पर ट्रेंड करता दिखाई देने वाला है। अक्तूबर की बात करे तो सेम ही रहने वाला है 109 रूपए के आसपास। नवम्बर में ये फीर ग्रो करता दिखाई देने वाला है जो 114-15 रूपए पर आयेगा और दिसम्बर में ये और तेजी दिखाते हुए 130 रूपए के पार जाने की संभावना है।
तो ये था 2023 साल में ये स्टाॅक महीने के लिहाज से कैसा रहेगा तो आपको समझ में आया ही होगा की, अगर लंम्बे समय के लिए इंन्वेस्टमेंट करते है तो ये स्टाॅक अच्छे रिटर्न देने की क्षमता रखता है। 1 साल भी इस स्टाॅक में इंन्वेस्टमेंट करते है तो 1 साल का इसका 25% तक अर्नींग प्रोटेशिअल बनता दिखाई दे रहा है। ॲनेलाईस के मुताबिक तो हमारे लिहाज से ये स्टाॅक अच्छा प्रतित हो रहा है अगर आप इसमें इंन्वेस्टमेंट करते है तो एक बार अपने फायनन्सिअल ॲडवाईजर की सल्लाह लेले। इस साल 2023 में तो ये स्टाॅक 300 रूपए के पार नहीं जाने वाला है। लेकिन 2 साल या 5 साल तक हम स्टाॅक को होल्ड करते है तो आगे जाके ज्यादा के रिटर्न मिलने की संभावना है।
https://stocktejee.blogspot.com/2023/05/hindustan-copper-limited-news-update-300.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें